scorecardresearch
 

आप उम्मीदवार ने लगाए संजय सिंह और दुर्गेश पाठक पर गंभीर आरोप

जब विनोद कुमार ने उनसे पूछा की आम आदमी पार्टी तो कहती है कि बिना पैसे के ही चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे तो यह एक करोड़ रुपया जमा करवाने की क्या जरूरत है, तो इस पर संजय सिंह और दुर्गेश पाठक ने उसको पार्टी के नियमों के मुताबिक यह पैसा जमा करवाने का निर्देश दिया.

Advertisement
X
संजय सिंह पर लगे गंभीर आरोप
संजय सिंह पर लगे गंभीर आरोप

Advertisement

पंजाब में आम आदमी पार्टी के पठानकोट के बोहा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार विनोद कुमार ने अपनी ही पार्टी के नेताओं दुर्गेश पाठक और संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विनोद कुमार ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह कहा कि उनका नाम आम आदमी पार्टी के द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में है. 12 नवंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 18 में आम आदमी पार्टी नेता अमन अरोड़ा के घर उन को बुलाया गया जहां पर संजय सिंह, दुर्गेश पाठक और उनके साथ दिल्ली के कुछ अन्य ऑब्जर्वर मौजूद थे उन्होंने विनोद कुमार को एक करोड़ रुपया चुनाव में खर्च करने के लिए पार्टी के पास जमा कराने का निर्देश दिया.

जब विनोद कुमार ने उनसे पूछा की आम आदमी पार्टी तो कहती है कि बिना पैसे के ही चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे तो यह एक करोड़ रुपया जमा करवाने की क्या जरूरत है, तो इस पर संजय सिंह और दुर्गेश पाठक ने उसको पार्टी के नियमों के मुताबिक यह पैसा जमा करवाने का निर्देश दिया. विनोद कुमार ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने यह एक करोड़ रुपया जमा करवाने से मना कर दिया और कहा कि वह एक मामूली पत्रकार हैं और इतना पैसा जमा नहीं करवा सकते हैं.

Advertisement

मुझे पैसा जमा करवाने को कहा
जिसके बाद दुर्गेश पाठक और संजय सिंह में उनकी बात फोन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से करवाई और केजरीवाल ने भी विनोद कुमार को दुर्गेश पाठक और संजय सिंह के निर्देश के मुताबिक पैसे जमा करवाने के लिए कहा और इन दोनों की बात मानने का निर्देश दिया. विनोद कुमार का कहना था कि उसके बाद वो ज्यादा परेशान हो गए. संजय सिंह और दुर्गेश पाठक ने कहा कि अगर वह एक करोड़ रुपया जमा नहीं करवा सकते तो वो उनसे 30 लाख रुपए ले लें और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के पारिवारिक मजबूरी का हवाला देकर बोहा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम वापस ले लें.

नहीं हुई केजरीवाल से मुलाकात
विनोद कुमार के मुताबिक संजय सिंह और दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस के बाद पार्टी वहां से किसी ऐसे व्यक्ति को टिकट दे देगी जो कि इतना पैसा चुनाव में खर्च कर सकता हो. विनोद कुमार का कहना था कि उस दिन के बाद से वह काफी परेशान थे उन्होंने पंजाब दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल से कई बार मिलने की कोशिश की लेकिन अरविंद केजरीवाल से मिलना बेहद ही मुश्किल था और उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से नहीं हो सकी. इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करके पार्टी के दूसरे ऐसे उम्मीदवारों से भी 1 करोड़ रुपए पार्टी के पास जमा ना करवाने की अपील की और कहा कि वह तो अभी भी आम आदमी पार्टी के बोहा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं अगर पार्टी चाहे तो उन को पार्टी निकाल दें लेकिन जब तक वो पार्टी में है वह पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने की कोशिश करेंगे और अगर पार्टी उनको बाहर का रास्ता दिखा देती है तो ऐसे में वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे.

Advertisement

छोटेपुर से कोई लेना देना नहीं
विनोद कुमार से पूछा गया कि क्या उनके पास इन आरोपों को लेकर कोई पुख्ता सबूत है तो उनका कहना था कि 12 नवंबर को जब उनकी संजय सिंह और दुर्गेश पाठक के साथ मीटिंग हुई तब उनका मोबाइल फोन पहले ही संजय सिंह ने अपने पास रख लिया था. विनोद कुमार से ये भी पूछा गया कि क्या पार्टी के पंजाब के निकाले गए आप नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर के दवाब में वह इस तरह की बात कह रहे हैं तो उनका कहना था कि उनका छोटेपुर से कोई लेना देना नहीं है लेकिन सुच्चा सिंह छोटेपुर को भी पार्टी से बाहर का रास्ता गलत तरीके से दिखाया गया है.

विनोद कुमार ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक चुकी है और पंजाब के पैसे वाले ऐसे लोग जो कि टिकट चाहते हैं उनको देखकर पार्टी के अंदर भ्रष्टाचार भर चुका है.

Advertisement
Advertisement