आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान गुरूवार को फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताया है, भगवंत मान ने कहा कि अकाली दल के नेता गुंडों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और हो सकता है कि यह लोग चुनाव जीतने के लिए मुझे भी गोली मरवा दें. भगवंत मान ने वीडियो में किसी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा कि अकाली दल के 25 नेता अबोहर दलित हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिवलाल डोडा से मिलने गए थे. भगवंत मान ने कहा कि अकाली दल के लोग चुनाव हारने के डर से उन पर गोली भी चलवा सकते हैं. भगवंत मान वीडियो में बोले कि हालांकि चुनाव आयोग ने इन सभी 25 नेताओं पर एक्शन लिया है.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के सांसद और कॉमेडियन भगवंत मान पंजाब विधानसभा चुनाव में उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसका औपचारिक ऐलान पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक रैली के दौरान किया था. 43 वर्षीय मान पंजाब के संगरूर से सांसद हैं. मान संसद परिसर में वीडियो शूट करने के चलते विवादों में घिरे थे और फिलहाल उनके खिलाफ इस मामले में संसदीय कमेटी जांच कर रही है.