पंजाब चुनावों को लेकर उम्मीदों से भरी आम आदमी पार्टी यहां ईवीएम मशीनों से छेड़खानी की आशंका जता रही है. अब पार्टी की पंजाब ईकाई के लीगल सेल के अध्यक्ष जसतेज सिंह अरोड़ा ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर स्ट्रांग रूम्स के बाहर AAP के उम्मीदवारों को अपने ताले लगाने की इजाजत मांगी है.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि पंजाब के लांबी विधानसभा क्षेत्र के वो स्ट्रांग रूम्स जहां ईवीएम मशीनें रखी हैं, वहां पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और लांबी से उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पर्सनल ताले लगा रखे हैं, तो ऐसे में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को भी स्ट्रांग रूम के बाहर अपने ताले लगाने की इजाजत दी जाए.
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने यह मांग की है कि उनके कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम्स के पास ऐसी जगह पर बैठने की परमिशन दी जाएं, जहां पर वह स्ट्रांग रूम्स के मेन गेट और उस पर लगे ताले की चौबीसों घंटे निगरानी कर सके.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि कांग्रेस और अकाली दल दोनों ही पंजाब की पुरानी राजनीतिक पार्टियां हैं और वे चुनाव जीतने के लिए किसी भी तरह की जालसाजी कर सकती हैं. वहीं कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की इस चिट्ठी को उनकी बौखलाहट का नतीजा बताया है. कांग्रेस का कहना है कि आम आदमी पार्टी को पता लग चुका है कि वह पंजाब चुनाव हार रही है, इसी वजह से नतीजे घोषित होने से पहले ही ईवीएम मशीनों के साथ छेड़खानी के इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगा रही है.
कांग्रेस नेता बलबीर सिद्धू कहते हैं, 'लांबी में अब तक कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से ताले लगाने की कोई बात सामने नहीं आई है, लेकिन फिर भी अगर कानून में ऐसा कोई प्रावधान है, तो चुनाव आयोग को AAP के उम्मीदवारों को स्ट्रांग रूम पर अपने पर्सनल ताले लगाने की इजाजत दे देनी चाहिए, ताकि नतीजों के बाद वे ये ना कह सकें कि ईवीएम मशीनों के साथ छेड़खानी की गई है.