scorecardresearch
 

पंजाब में ईवीएम मशीनों के कमरे में अपना ताला लगाना चाहती है AAP

पंजाब चुनावों को लेकर उम्मीदों से भरी आम आदमी पार्टी यहां ईवीएम मशीनों से छेड़खानी की आशंका जता रही है. अब पार्टी की पंजाब ईकाई के लीगल सेल के अध्यक्ष जसतेज सिंह अरोड़ा ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर स्ट्रांग रूम्स के बाहर AAP के उम्मीदवारों को अपने ताले लगाने की इजाजत मांगी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पंजाब चुनावों को लेकर उम्मीदों से भरी आम आदमी पार्टी यहां ईवीएम मशीनों से छेड़खानी की आशंका जता रही है. अब पार्टी की पंजाब ईकाई के लीगल सेल के अध्यक्ष जसतेज सिंह अरोड़ा ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर स्ट्रांग रूम्स के बाहर AAP के उम्मीदवारों को अपने ताले लगाने की इजाजत मांगी है.

आम आदमी पार्टी का कहना है कि पंजाब के लांबी विधानसभा क्षेत्र के वो स्ट्रांग रूम्स जहां ईवीएम मशीनें रखी हैं, वहां पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और लांबी से उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पर्सनल ताले लगा रखे हैं, तो ऐसे में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को भी स्ट्रांग रूम के बाहर अपने ताले लगाने की इजाजत दी जाए.

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने यह मांग की है कि उनके कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम्स के पास ऐसी जगह पर बैठने की परमिशन दी जाएं, जहां पर वह स्ट्रांग रूम्स के मेन गेट और उस पर लगे ताले की चौबीसों घंटे निगरानी कर सके.

Advertisement

आम आदमी पार्टी का कहना है कि कांग्रेस और अकाली दल दोनों ही पंजाब की पुरानी राजनीतिक पार्टियां हैं और वे चुनाव जीतने के लिए किसी भी तरह की जालसाजी कर सकती हैं. वहीं कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की इस चिट्ठी को उनकी बौखलाहट का नतीजा बताया है. कांग्रेस का कहना है कि आम आदमी पार्टी को पता लग चुका है कि वह पंजाब चुनाव हार रही है, इसी वजह से नतीजे घोषित होने से पहले ही ईवीएम मशीनों के साथ छेड़खानी के इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगा रही है.

कांग्रेस नेता बलबीर सिद्धू कहते हैं, 'लांबी में अब तक कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से ताले लगाने की कोई बात सामने नहीं आई है, लेकिन फिर भी अगर कानून में ऐसा कोई प्रावधान है, तो चुनाव आयोग को AAP के उम्मीदवारों को स्ट्रांग रूम पर अपने पर्सनल ताले लगाने की इजाजत दे देनी चाहिए, ताकि नतीजों के बाद वे ये ना कह सकें कि ईवीएम मशीनों के साथ छेड़खानी की गई है.

Advertisement
Advertisement