scorecardresearch
 

अकाली दल की चुनाव आयोग से शिकायत- लोगों को हिंसा के लिए भड़का रहे हैं भगवंत मान

अकाली दल ने चुनाव आयोग से भगवंत मान की शिकायत की. अकाली दल का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के नेता मान ने लोगों को अकाली नेताओं पर हमले के लिए उकसाया.

Advertisement
X
भगवंत मान
भगवंत मान

Advertisement

पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप के बीच सत्ताधारी अकाली दल ने चुनाव आयोग से भगवंत मान की शिकायत की. अकाली दल का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के नेता मान ने लोगों को अकाली नेताओं पर हमले के लिए उकसाया.

अकाली दल ने अपनी शिकायत के पक्ष में चुनाव आयोग को एक वीडियो भी सौंपा किया है. उसका दावा है कि चुनावी रैली के इस वीडियो में भगवंत मान भीड़ को अकाली दल के नेताओं पर पत्थर मारने के लिए उकसाते हुए सुनें और देखे जा सकते हैं. पार्टी का आरोप है कि माने के इसी उकसावे की वजह से सुखबीर बादल के काफिले पर पथराव और पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल के ऊपर जूता फेंका गया.

बता दें कि बठिंडा में बुधवार को जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर एक शख्स ने जूता फेंका दिया. वहीं कुछ दिनों पहले फजिल्का में डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के काफिले के पीछे निकल रही पुलिस की गाड़ियों पर गांववालों ने पथराव कर दिया था. इस पथराव में चार पुलिस वाले घायल हुए थे.

Advertisement
Advertisement