पंजाब नाभा जेल तोड़ने मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को खत लिखकर बादल सरकार को तुरंत बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.
अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बादल सरकार सामाजिक सौहार्द बिगाड़कर वोटों का ध्रुवीकरण में जुटी है. कांग्रेस नेता की मानें तो अकाली दल अपनी हार को भांप गया है और नाभा जेल तोड़ने जैसी घटनाओं से लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रहा है.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि पिछलों दिनों भी बादल सरकार ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने में कोई कोर-कसर छोड़ी. उन्होंने कहा कि नाभा जेल तोड़कर कैदियों के भागने की घटना आम नहीं है. इतनी सुरक्षित जेल से कैदियों के भाग की जांच होनी चाहिए. कांग्रेस ने कहा कि चुनाव से पहले नाभा जेल तोड़ने की घटना ने यह साबित कर दिया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं है.
कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी से अविलंब चुनाव आचार संहिता लागू करने और केंद्र सरकार से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्य चुनाव आयुक्त से पंजाब के हालातों पर गंभीर नोटिस लेने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन के तहत निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराए जाएं.