scorecardresearch
 

पंजाब चुनाव: अमरिंदर की संपत्ति हुई आधी तो CM बादल की संपत्ति दुगनी

विधानसभा चुनाव के लिए दोनों की ओर से पेश किए गए हलफनामों से पता चला है कि बीते 5 साल में प्रकाश सिंह बादल की संपत्ति बढ़कर दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. वहीं अमरिंदर सिंह की संपत्ति सिर्फ ढाई साल में ही आधी रह गई है.

Advertisement
X
5 साल में अमरिंदर की संपति आधी, बादल की दौलत हुई दोगुनी
5 साल में अमरिंदर की संपति आधी, बादल की दौलत हुई दोगुनी

Advertisement

सत्ता नेताओं की तिजोरी पर किस तरह असर डालती है, इसकी दिलचस्प मिसाल पंजाब से सामने आई है. पंजाब की लांबी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अकाली दल के उम्मीदवार हैं. इसी सीट पर उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनौती दे रहे हैं.

विधानसभा चुनाव के लिए दोनों की ओर से पेश किए गए हलफनामों से पता चला है कि बीते 5 साल में प्रकाश सिंह बादल की संपत्ति बढ़कर दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. वहीं अमरिंदर सिंह की संपत्ति सिर्फ ढाई साल में ही आधी रह गई है. अमरिंदर सिंह ने आखिरी हलफनामा 2014 में अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के दौरान दिया था. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण जेटली को मात दी थी.

कैप्टन अमरिंदर सिंह इस विधानसभा चुनाव में दो सीटों- लांबी और पटियाला से ताल ठोक रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला में जिस शाही महल (न्यू मोती बाग पैलेस) में रहते हैं यह महल 2014 में 71 करोड रुपए का था लेकिन अब 2017 में इस महल की कीमत अब महज 33 करोड़ रह गई है. 2014 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुल संपत्ति जहां 86 करोड़ थी वह अब सिर्फ 46 करोड़ रह गई है. इतना ही नहीं महंगाई और मंदी का असर कैप्टन अमरिंदर सिंह की तमाम चल अचल संपत्तियों पर दिखाई दे रहा है. हलफनामे के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह तकरीबन साढ़े सात लाख रुपए के कर्ज तले भी दबे हैं. कैप्टन के मुताबिक जिस तरीके से लगातार प्रॉपर्टी के दाम गिर रहे हैं उसी हिसाब से उनके महल की कीमत भी कम हो गई है.

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह की संपत्ति

आय : 14,94,830 रुपए

हाथ में नकदी : 90,000 रुपए

सोना : 1946 ग्राम (करीब 32 लाख रुपए)

चल सम्पति : 1,14,21892 रुपए

अचल सम्पति : 1,21,30,000 रुपए

देनदारी : 7,54,487 रुपए

कैप्टन अमरिंदर सिंह के 7 बैंक खातों में 32.85 लाख रुपए जमा है, वहीं उनकी पत्नी परनीत कौर के 8 खातों में 1.57 करोड़ रुपए जमा हैं. कैप्टन के दुबई स्थित घर की कीमत 80 लाख रुपए बताई गई है. 2014 में ये कीमत 96 लाख बताई गई थी. कैप्टन पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह से संपत्ति में गिरावट के बात की गई तो उन्होंने साफ कहा कि इस इलाके में जो जमीन पिछले 5 साल पहले 30 लाख रुपए की बिकती थी वह अब महज कुछ लाखों में रह गई है. पिछले कुछ सालों में जिस तरीके से प्रॉपर्टी के रेट लगातार गिर रहे हैं उसका खामियाजा हर कोई भुगत रहा है.

प्रकाश सिंह बादल की संपत्ति
2012 के विधानसभा चुनाव से अब तक मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की संपत्ति दो गुना से भी ज्यादा हो गई है. 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री बादल ने 6 करोड़ 75 लाख, 27 हजार 974 रुपये की चल-अचल संपत्ति दिखाई थी. इस बार बादल ने अपने हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति 14 करोड़ 49 लाख 82 हजार 207 रुपये दर्शाई है.

Advertisement

आय : 54,47,000 रुपए

हाथ में नकदी : 52,500 रुपए

चल संपत्ति : 5,45,95,000 रुपए

अचल संपत्ति : 9,03,86,424 रुपए

बैंक खातों में जमा : 34,07,000 रुपए

मुख्यमंत्री बादल के पास 3 लाख 89 हजार रुपये का टैफे ट्रैक्टर भी है. पटियाला सीट पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने अकाली दल ने पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जे जे सिंह और आम आदमी पार्टी ने डॉ बलबीर सिंह को मैदान में उतारा है. इन दोनों की संपत्ति इस प्रकार है-

जनरल जे जे सिंह (अकाली दल) की संपत्ति

आय: 26,38,601 रुपए

हाथ में नकदी : 35,000 रुपए

चल सम्पति : 21,08475 रुपए

अचल सम्पति : 4,31,37500 रुपए

कर्ज: 16,42943 रुपए

डॉ बलबीर सिंह (आम आदमी पार्टी) की संपत्ति

आय : 9,74710 रुपए

हाथ में नकदी : 2,45,428 रुपए

चल सम्पति : 83,82015 रुपए

अचल सम्पति : 83,82,015 रुपए

कर्ज : 23,07,743 रुपए

सोना : 240 ग्राम (करीब 6 लाख रुपए)

Advertisement
Advertisement