पंजाब चुनाव में बाहरी का मुद्दा जोर पकड़ते ही आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपनी जनसभाओं में स्थानीय मुद्दों पर जोर देना शुरू कर दिया है. अपनी रैलियों में मजीठिया और ड्रग्स के साथ पंजाब के स्थानीय मुद्दों पर जोर देने के साथ केजरीवाल कई जगहों पर अपने भाषणों में भी पंजाबी तड़का लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी गुरुमुखी शैली का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं केजरीवाल ने शनिवार को ट्विटर पर अपना पहला पंजाबी बयान जारी किया. पहले ही बयान में केजरीवाल ने पंजाब के मंत्री बिक्रम मजीठिया पर ड्रग्स के कारोबार में लिप्त होने का आरोप लगाया और उन्हें पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 15 अप्रैल तक जेल भेजने की बात कही.
Must Watch & Share
— Narendra Yadav (@INarendra7) January 21, 2017
बिक्रमजीत सिंह मजीठिया 15 अप्रिल ता पहिला जेल विच होऊगा- @ArvindKejriwal pic.twitter.com/xGBxdwY3gJ
पंजाब के वोटरों के लिए केजरीवाल का पंजाबी अवतार पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में केजरीवाल ने पंजाबी में कहा है कि सबको मिलकर पंजाब को नशामुक्त करना है.