अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में कहा है कि राजनीति गुंडों का काम है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पंजाब के संगरुर के डर्बल में बोलते हुए कहा कि कैप्टन के फ्रेंड ने उन्हें बताया है कि अमरिंदर सिंह 2002 में सीएम बनने से पहले बैकरप्ट हो हो चुके थे. लेकिन उनके पास स्विस बैंक एकाउंट है. मोदी जी के पास आईबी और सीबीआई है, लेकिन वे कैप्टन के एकाउंट का पता नहीं लगवा रहे.
केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर उनकी बात गलत है तो अमरिंदर सिंह उनके खिलाफ कार्रवाई करें. केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने आम लोगों को बैंकों की लाइन में खड़ा कर दिया है.