पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लगाए आरोपों के बाद कहा कि केजरीवाल का दिमाग खराब हो गया है. उन्हें पता है कि वे दिल्ली का मुख्यमंत्री पद भी गंवा देंगे, इसीलिए मायूसी में बयान दे रहे हैं.
केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का तोड़ा विश्वास
अपने पर लगाए जा रहे आरोपों को मजीठिया ने निगेटिव एजेंडा बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के पास पंजाब को देने के लिए कुछ भी सकारात्मक चीजें नहीं हैं. मजीठिया ने AAP सरकार को नाकामयाब बताया और कहा कि दिल्ली में जीरो गवर्नेंस है. अन्ना हजारे ने भी केजरीवाल के राजनीतिक नेतृत्व पर सवाल उठाया. केजरीवाल चरित्रहीन लोगों से घिरे हुए हैं और उन्होंने दिल्ली के लोगों का विश्वास तोड़ा है. AAP को राजनीतिक खेल खेलने दीजिए, मौजूदा दौर की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप ही बाकी रह गया है.
आरक्षण के पक्ष में है अकाली दल
पंजाब में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए मजीठिया ने बताया कि एयर कनेक्टिविटी में पंजाब नंबर वन है. हम राज्य में सकारात्मक बदलाव और सांप्रदायिक सौहार्द्र की बात करेंगे. वहीं आरक्षण पर बिक्रम सिंह ने साफ किया कि अकाली दल आरक्षण के पक्ष में रहा है और आगे भी रहेगा. इसलिए किसी के बयान पर वे कुछ नहीं कह सकते. अकाली दल समाज के कमजोर वर्गों के बेहतरी के लिए सभी कदम उठा रहा है.
अपनी कुर्सी बचाएं केजरीवाल
मजीठिया ने कहा, 'केजरीवाल जैसे कई चूहे हमने सीधे किए हैं और आगे भी करते रहेंगे. केजरीवाल को तो अपनी कुर्सी बचाने के बारे में सोचना चाहिए. 11 मार्च के बाद दिल्ली का मुख्यमंत्री पद भी नहीं रहेगा. वे अपनी कुर्सी ही बचा लें, यही बहुत है. उन्हें पंजाब में जेल जाने के लिए तैयार हो जाना चाहिए.' गौरतलब है कि केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को जेल भेजने की बात कही थी.
ड्रामेबाज हैं केजरीवाल
बिक्रम सिंह ने बोला, 'मैंने किसी पर आरोप नहीं लगाए, लेकिन जो राजनीतिक दल आरोपों की राजनीति कर रहे हैं, उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं. केजरीवाल कई ड्रामा कर सकते हैं, वे दो शब्द भी पंजाबी में नहीं बोल सकते. अन्ना जैसे संत ने केजरीवाल का साथ छोड़ दिया और भगवंत मान जैसा शराबी AAP का सीएम उम्मीदवार है.' आपको बता दें कि फिलहाल आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सीएम उम्मीदवार का औपचारिक ऐलान नहीं किया है.
.@ArvindKejriwal has selected drunkard Bhagwant Mann as CM candidate who starts his day with two bottles of liquor.
— Bikram Majithia (@bsmajithia) January 21, 2017
राहुल को कैप्टन पर भरोसा नहीं
लोग देश के लिए बलिदान देते हैं, ये हास्यास्पद है कि एक पत्नी का अपने पति की सीट के लिए किया त्याग भी बलिदान माना जा रहा है. राहुल गांधी को कैप्टन अमरिंदर पर भरोसा नहीं है, इसीलिए कांग्रेस ने अपना सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.