scorecardresearch
 

अमित शाह का पंजाब में चुनावी शंखनाद, पूछा- नोटबंदी से विपक्ष क्यों परेशान?

कार्यकर्ता सम्मेलन में आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए शाह ने कहा, ‘पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का गठबंधन केवल राजनीतिक नहीं है. यह एकता का प्रतीक है. मैं आज की इस रैली से चुनाव प्रचार का श्रीगणेश कर रहा हूं.’

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

Advertisement

पंजाब में अकाली भाजपा गठबंधन को एकता का प्रतीक करार देते हुए केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इसे और मजबूत करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कालेधन के खिलाफ सरकार की लड़ाई के विरोध में विपक्ष एकजुट हो गया है. विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो कल तक कालेधन के खिलाफ कार्रवाई के बारे में सरकार से पूछते थे.

'नोटबंदी से विपक्ष क्यों है परेशान'
BJP के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘सात तारीख तक कांग्रेस, सपा, बसपा, ममता और केजरीवाल पूछते रहते थे कि कालेधन के खिलाफ सरकार ने क्या कार्रवाई की या की जा रही है और अब आठ तारीख के बाद वे सब एकजुट होकर सरकार के नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं.’ बीजेरी नेता ने कहा, ‘मैं उन सब लोगों से ये पूछना चाहता हूं कि जिसका काला धन गया, उसका गया. आप सबको क्यों परेशानी हो रही है? आप सब क्यों सरकार के इस कदम का इतना विरोध कर रहे हैं?’

Advertisement

शाह ने किया चुनाव प्रचार का श्रीगणेश
कार्यकर्ता सम्मेलन में आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए शाह ने कहा, ‘पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का गठबंधन केवल राजनीतिक नहीं है. यह एकता का प्रतीक है. मैं आज की इस रैली से चुनाव प्रचार का श्रीगणेश कर रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने अकाली दल के साथ कई चुनाव लड़े हैं. कई बार जीते हैं और कई बार हारे हैं, लेकिन आप सबको अब प्रयास करना है ताकि गठबंधन की जीत सुनिश्चित हो सके क्योंकि इस बार का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है.’ उन्होंने कहा, ‘इस बार पंजाब की स्थापना का स्वर्ण जयंती वर्ष है और गुरु के प्रकाश उत्सव का 350वां साल है.’

'अंबेडकर के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया'
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘अंबेडकर का नाम लेकर कांग्रेस ने केवल वोट की राजनीति की है, लेकिन इतने साल सत्ता में रहने के बावजूद उन्होंने कुछ नहीं किया. भारत रत्न भी उनको अटल जी की सरकार के दौरान दिया गया. केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंबेडकर पर विभिन्न कार्यक्रम चलाने का निर्णय किया है. राज्य में मुख्यमंत्री ने जिस तरह वाल्मीकि तीर्थ का निर्माण कराया है, वह अद्भुत है. यह बीजेपी और राजग की ही सरकार है, जो सबको साथ लेकर चलती है.’

Advertisement

'दुनिया के बेहतरीन देशों में भारत भी शामिल'
शाह ने दावा किया, ‘पिछले ढाई साल में केंद्र सरकार ने हर 15 दिन में एक नये योजना की शुरूआत की है. ये योजनाएं सभी वर्गों के लिए हैं. किसान से लेकर आम आदमी तक सबके लिए योजनाएं हैं. इस दौरान देशभर में और पंजाब में केवल विकास ही हुआ है और यह सब आप लोगों के सामने है.’ शाह ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश को दुनिया के अग्रिम देशों की पंक्ति में ला खड़ा किया है और देश को प्रगति के पथ पर लेकर आगे बढ़ रहे हैं. ऐसा पिछली किसी भी सरकार ने नहीं किया था. इसलिए आज प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने की आवश्यकता है.’

'प्रकाश सिंह बादल सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री'
अमित शाह ने कहा, ‘देश को समृद्ध बनाने के लिए पंजाब में अकाली-बीजेपी सरकार बनाना अनिवार्य है, ना केवल पंजाब में बल्कि पूरे देश भर में केंद्र से लेकर पंचायत तक बीजेपी और राजग को मजबूत करना होगा.’ प्रकाश सिंह बादल को देश का सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री बताते हुए शाह ने लोगों से अपील किया कि प्रत्याशी को नहीं बल्कि मोदी और बादल को देख कर उनके हाथ मजबूत करने की दिशा में काम करें.

Advertisement
Advertisement