दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में चुनाव प्रचार में हैं तो अब दिल्ली बीजेपी के नेता भी पंजाब जाकर केजरीवाल के खिलाफ पोल खोल अभियान की शुरुआत करेंगे. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इसका ऐलान किया.
इसके मुताबिक दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा के 250 कार्यकर्ता बाइक से पंजाब जाएंगे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएंगें. इसके लिए दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता मनोज तिवारी की सीडी लेकर पंजाब जाएंगे, जिसमें दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में मनोज तिवारी ने एक रात गुजारकर वहां की समस्याएं जानी थी और उसकी सीडी बनाकर केजरीवाल सरकार को भेजा भी था. अब वही सीडी पंजाब में लोगों को दिखाई जाएगी.
बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 'पांच साल केजरीवाल' का नारा देकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुए, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी जिन गरीबों का वोट पाया, वो आज भी बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं तो वहीं अब केजरीवाल पंजाब में दावा कर रहे है कि AAP की सरकार आते ही पंजाब की तकदीर बदलेंगे.
दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता पंजाब में जगह-जगह घुमकर केजरीवाल सरकार की पोल खोलेंगे. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि जहां-जहां केजरीवाल जाएं, वहां पंजाब के लोगों को दिल्ली की हकीकत बताएं. कैसे नशे को लेकर पंजाब में अरविंद केजरीवाल बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं तो वहीं दिल्ली में हर गली मोहल्ले में शराब के ठेके खुलवाएं जा रहे हैं.