पांच राज्यों में चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरी बीजेपी के लिए आजतक का सर्वे राहत की खबर लेकर आया है. मंगलवार को जारी चार राज्यों के प्री-इलेक्शन सर्वे में बीजेपी को गोवा और उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. हालांकि पंजाब में भी बीजेपी की स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं है. मंगलवार को अमित शाह ने मीडिया में घोषणा की कि बीजेपी यूपी के पहले दो चरणों की 135 विधानसभा सीटों में 90 सीटें जीतेंगी. यूपी में जीत को आश्वस्त बीजेपी की अब तैयारी पंजाब पर फोकस करने की है.
पंजाब में 'आठ डेरों के हाथ जीत की चाबी'
बीजेपी सूत्रों ने दावा किया है कि पंजाब में जीत की चाबी आठ प्रमुख डेरों के हाथ में है. ये डेरे दो-तीन दिन में अपने वोट का फैसला करेंगे. इनका निर्णय राज्य की 117 विधानसभा सीटों में से लगभग 62 सीटों का फैसला तय करेगा. यह फैसला जिस दल के पक्ष में होगा जीत उसी की होगी.
तीन फरवरी को मेरठ में शाह
बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की खातिर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन फरवरी को अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत करने वाले हैं. यूपी के मेरठ जिले में तीन फरवरी को अमित शाह की रैली आयोजित है. रैली के साथ अमित शाह पदयात्रा भी करेंगे.
पहले चरण से ही बढ़त में होगी बीजेपी
बीजेपी सूत्रों का दावा है कि बीजेपी पहले दो चरण से यूपी के विधानसभा चुनावों में बढ़त बना लेगी. पार्टी के सूत्रों का दावा है कि गोमती के ऊपर यानि रोहिलखण्ड और बुंदेलखंड में पार्टी का वोट शेयर करीब 42 प्रतिशत होगा.
135 में 90 सीट जीतेगी बीजेपी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को दावा किया कि पार्टी उत्तर प्रदेश के पहले दो चरण की 135 सीट में से बीजेपी 90 सीट जीतेगी.