scorecardresearch
 

यूपी के बाद अब प्रियंका गांधी को अमरिंदर ने भी पुकारा

हाल में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर और प्रचार समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने प्रियंका गांधी से मुलाकात कर ऐलान किया था कि वो रायबरेली-अमेठी के बाहर प्रचार करने को तैयार हैं, लेकिन कार्यक्रम चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद ही बनेगा. शायद यही सुनकर अब अमरिंदर की भी लालसा जग उठी है.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी वाड्रा
प्रियंका गांधी वाड्रा

Advertisement

कांग्रेस जिसको अपना तुरुप का इक्का मानती है, कांग्रेसी अरसे से उसके इंतज़ार में हैं. पार्टी कहते है कि वो आने वाली हैं, लेकिन वो कब आएंगी और किस पैमाने पर आएंगी, ये शायद उसने किसी को अब तक बताया नहीं. जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रियंका गांधी वाड्रा की.

यूपी के बाद अब आवाज आई है एक और चुनावी राज्य पंजाब से और आवाज बुलंद करने वाला कोई छुटभैया नेता नहीं, बल्कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं. अमरिंदर सिंह चाहते हैं कि राहुल के साथ प्रियंका भी पंजाब आएं और पार्टी के लिए प्रचार करें.

दरअसल, यूपी में सबसे पहले प्रियंका को रायबरेली-अमेठी से बाहर निकलकर प्रचार करने की मांग उठी थी. सामूहिक पोस्टरों में प्रियंका नज़र भी आने लगीं. मगर इस शर्त के साथ कि उनकी तस्वीर राहुल से बड़ी न हो और अकेले उनका पोस्टर न हो. हाल में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर और प्रचार समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने प्रियंका गांधी से मुलाकात कर ऐलान किया था कि वो रायबरेली-अमेठी के बाहर प्रचार करने को तैयार हैं, लेकिन कार्यक्रम चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद ही बनेगा. शायद यही सुनकर अब अमरिंदर की भी लालसा जग उठी है.

Advertisement

ऐसे में जब पंजाब का सीएम बनने का ख्वाब संजोए अमरिंदर सब कुछ झोंक रहे हैं. वो जानते हैं कि अबकी बार नहीं तो फिर कभी नहीं. इसलिए भला उनको कांग्रेसियों के तुरुप के इक्के की याद कैसे नहीं आती. शायद राहुल गांधी , नवजोत सिद्धू जैसे स्टार प्रचारकों के साथ ही कैप्टन प्रियंका का इस्तेमाल बतौर सुपर स्टार प्रचारक करने की भी आस लगाए हैं. पर सवाल यही है कि यूपी कांग्रेस से प्रचार के लिए हामी भर चुकीं प्रियंका क्या कैप्टन का कहा भी मान लेंगी.

Advertisement
Advertisement