scorecardresearch
 

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को नहीं जानते कैप्टन अमरिंदर सिंह

अकाली दल ने जनरल जेजे सिंह को पटियाला से टिकट दी है. यहीं से अमरिंदर भी खड़े होंगे. इस पर अमरिंदर ने कहा कि जनरल जेजे सिंह को नानी याद दिला देंगे. वो शौक से पटियाला आएं. उन्होंने कहा था कि पटियाला उनकी नानी का घर है. आने दो, उनको नानी याद दिला देंगे.

Advertisement
X
कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह

Advertisement

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पंजाब में 4 फरवरी को वोटिंग होगी और 11 मार्च को नतीजे आएंगे. पंजाब में 117 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनावों की तारीखों को ऐलान होने के बाद कांग्रेस प्रदेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम खुश हैं, हमने चुनाव आयोग से पंजाब में एक चरण में ही चुनाव करवाने के लिए कहा था. हमारे घोषणा पत्र बहुत व्यापक है. हम महीनों से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वो अकाली-बीजेपी गठबंधन और आप को हराएंगे.

अकाली दल ने जनरल जेजे सिंह को पटियाला से टिकट दी है. यहीं से अमरिंदर भी खड़े होंगे. इस पर अमरिंदर ने कहा कि जनरल जेजे सिंह को नानी याद दिला देंगे. वो शौक से पटियाला आएं. उन्होंने कहा था कि पटियाला उनकी नानी का घर है. आने दो, उनको नानी याद दिला देंगे. अमरिंदर सिंह ने पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि मुझे हैरानी है कि वो आए और मंत्री बन गए. जेजे आएंगे और विधानसभा चुनाव हार जाएंगे. उन्हें शर्म आनी चाहिए.

Advertisement

वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा को टिकट देने पर कैप्टन ने कहा कि मैं कपिल शर्मा को नहीं जानता, तो उन्हें टिकट कैसे दे सकता हूं. आप मीडिया वाले ही खबर लाते हैं. सिद्धू के चुनाव लड़ने पर उन्होंन कहा कि वो निर्णय लेंगे कि उन्हें लड़ना है कि नहीं. हमने उनके लिए अमृतसर ईस्ट की सीट छोड़ रखी है.

सीएम उम्मीदवार पर उन्होंने कहा कि जीतने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री पर फैसला लेंगे.

Advertisement
Advertisement