scorecardresearch
 

पंजाब में कांग्रेस और बीजेपी के इस कदम से AAP की बल्ले-बल्ले

पंजाब विधानसभा चुनाव में अब महीने भर से भी कम वक्त बचा है, लेकिन राज्य की दो प्रमुख कांग्रेस और बीजेपी ने अभी अपने सारे उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम के ऐलान में हो रही देरी ने राज्य के चुनावी बिसात पर खम ठोक रही आम आदमी पार्टी को बैठे-बिठाये मौका दे दिया है.

Advertisement
X
पंजाब में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह

Advertisement

पंजाब विधानसभा चुनाव में अब महीने भर से भी कम वक्त बचा है, लेकिन राज्य की दो प्रमुख कांग्रेस और बीजेपी ने अभी अपने सारे उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम के ऐलान में हो रही देरी ने राज्य के चुनावी बिसात पर खम ठोक रही आम आदमी पार्टी को बैठे-बिठाये मौका दे दिया है.

विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले ही अपने उम्मीदवार उतारने का दावा करने वाली कांग्रेस फिसड्‌डी साबित होती दिख रही है. राज्य में चुनावों की तारीख का ऐलान होने के बाद भी पार्टी के 40 कैडिंडेट की घोषणा बाकी है. वहीं बीजेपी का हाल इससे भी बुरा है. अकाली दल से गठबंधन के बाद पार्टी ने अपने हिस्से की 23 सीटों के लिए अभी तक किसी भी कैंडिडेट की घोषणा नहीं की. हालांकि बीजेपी का दावा था कि वह जनवरी के पहले हफ्ते में ही अपने सारे उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.

Advertisement

उधर अकाली दल 94 में से 91, तो आम आदमी पार्टी और लोक इंसाफ पार्टी गठबंधन सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार चुका है. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों का दावा है कि वह जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देंगी और पार्टी में इसको लेकर कोई टकराव की स्थिति नहीं है.

टिकटों में देरी के पीछे बगावत का डर
कांग्रेस टिकट में इस देरी का कारण भले ही कुछ भी बताएं, लेकिन हकीकत में इस देरी के पीछे का कारण बगावत को माना जा रहा है. पहली दो लिस्टों के बाद ही पार्टी को समाना, गुरदासपुर, सुनाम, बटाला, डेरा बाबानानक, खरड़ सहित कई सीटों पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

बंगा से टिकट ना मिलने से खफा सिटिंग एमएलए त्रिलोचन सिंह सूंढ ने निदर्लीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. सूंढ़ के इस कदम से कांग्रेस कैंडिडेट सतनाम कैंथ के लिए मुश्किल खड़ी होने की आशंका है, जो कि अभी हाल ही में बीएसपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी पंजाब में अंतर्कलह से परेशान है. इसी वजह से बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम के ऐलान में देरी हो रही है.

ये हैं बीजेपी की 23 सीटें- अमृतसर सेंट्रल, अमृतसर वेस्ट, अमृतसर ईस्ट, अमृतसर नॉर्थ, दीनानगर, पठानकोट, सुजानपुर, भोआ, मुकेरियां, दसूहा, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, फाजिल्का, अबोहर, राजपुरा, लुधियाना सेंट्रल, लुधियाना वेस्ट, लुधियाना नॉर्थ, फिरोजपुर, जालंधर नॉर्थ, जालंधर वेस्ट, जालंधर सेंट्रल, फगवाड़ा.

Advertisement

कांग्रेस की इन 40 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान अटका- सुजानपुर, भोआ, पठानकोट, अजनाला, अमृतसर नॉर्थ, अमृतसर ईस्ट, अमृतसर साउथ, बाबा बकाला, फगवाड़ा, फिल्लौर, नकोदर, शाहकोट, जालंधर वेस्ट, जालंधर नॉर्थ, जालंधर कैंट, आदमपुर, दसूहा, शामचौरासी, गढ़शंकर, रोपड़, डेराबस्सी, साहनेवाल, लुधियाना साउथ, आत्मनगर, लुधियाना नॉर्थ, दाखा, जगरांव, निहालसिंह वाला, मोगा, जलालाबाद, फाजिल्का, बल्लूआणा, लंबी, कोटकपूरा, भुच्चो मंडी, मौड़, समाणा, मानसा

Advertisement
Advertisement