scorecardresearch
 

ओपिनियन पोल: पंजाब में पंजे का कमाल, अमरिंदर CM के तौर पर पहली पसंद

पंजाब में वोट फीसदी की बात करें तो आम आदमी पार्टी को 29 फीसदी वोट मिलने के अनुमान हैं, जबकि कांग्रेस को 35 फीसदी वोट मिल सकते हैं, वहीं अकाली-बीजेपी गठबंधन को 24 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. 12 फीसदी वोट अन्य के खात में जाने की संभावना है.

Advertisement
X
बीजेपी-अकाली गठबंधन को बड़ा झटका
बीजेपी-अकाली गठबंधन को बड़ा झटका

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप के लिए एक्सिस-माई इंडिया की ओर से किए ताजा ओपिनियन पोल के अनुसान पंजाब में अकाली-बीजेपी गठबंधन के हाथ से सत्ता फिसलती नजर आ रही है. यहां कांग्रेस का पंजा कमाल कर रहा है. वहीं पहली बार पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी भी बेहदर स्थिति में दिख रही है. ये ओपिनियन पोल सर्वे 12 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच किया गया है.

ओपिनियन पोल के मुताबिक कुल 117 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को 56 से 62 सीटों पर जीत मिल सकती है, वहीं पहली बार चुनावी ताल ठोंक रही आम आदमी पार्टी 36 से 41 सीटें जीत सकती हैं जबकि सर्वे में सत्ताधारी (अकाली-बीजेपी गठबंधन) को महज 18-22 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं अन्य में खाते में 1 से 4 सीटें जा सकती हैं.

Advertisement

पंजाब में वोट फीसदी की बात करें तो आम आदमी पार्टी को 29 फीसदी वोट मिलने के अनुमान हैं, जबकि कांग्रेस को 35 फीसदी वोट मिल सकते हैं, वहीं अकाली-बीजेपी गठबंधन को 24 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. 12 फीसदी वोट अन्य के खात में जाने की संभावना है.

जब सीएम के चेहरे को लेकर सवाल किया गया तो पंजाब में महज 22 फीसदी लोग दोबारा प्रकाश सिंह बादल को सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. जबकि 34 फीसदी लोग की पहली पसंद अमरिंदर सिंह हैं. वहीं केजरीवाल को 16 फीसदी लोग पंजाब के सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.

आप नेता भगवंत मान को भी 9 फीसदी जनता सीएम के रूप में चाहती है, और नवजोत सिंह सिद्धू को 5 फीसदी लोग सीएम की कुर्सी पर काबिज देखना चाहते हैं. जबकि सर्वे में महज 3 फीसदी लोग सुखबीर सिंह बादल को सीएम के रूप में स्वीकार किया. इसके अलावा पंजाब की एक फीसदी जनता एच एस फूलका को सीएम की कुर्सी पर बिठाना चाहती है.

Advertisement
Advertisement