scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: AAP के समर्थन में पंजाब के नाम दिल्लीवालों की चिट्ठी

पंजाब विधानसभा चुनाव में किस्मत आज़मा रही आम आदमी पार्टी ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. आप ने प्रचार के लिए विदेशों में रह रहे अपने समर्थकों को पंजाब आने का न्योता दिया. जिसके बाद कई एनआरआई पंजाब पहुंच कर प्रचार शुरू कर चुके हैं, वहीं कई एनआरआई अगले कुछ दिनों में विशेष विमान से पंजाब पहुंचेंगे. आम आदमी पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता और दिल्ली सरकार में पार्टी के सभी मंत्री पंजाब में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.

Advertisement
X
ये चिट्ठियां पंजाब में रहने वाले लोगों तक भेजी जा रही हैं
ये चिट्ठियां पंजाब में रहने वाले लोगों तक भेजी जा रही हैं

Advertisement

पंजाब विधानसभा चुनाव में किस्मत आज़मा रही आम आदमी पार्टी ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. आप ने प्रचार के लिए विदेशों में रह रहे अपने समर्थकों को पंजाब आने का न्योता दिया. जिसके बाद कई एनआरआई पंजाब पहुंच कर प्रचार शुरू कर चुके हैं, वहीं कई एनआरआई अगले कुछ दिनों में विशेष विमान से पंजाब पहुंचेंगे. आम आदमी पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता और दिल्ली सरकार में पार्टी के सभी मंत्री पंजाब में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.

वहीं पंजाब चुनाव में ताकत झोंकने के लिए आप ने दिल्ली में भी एक खास मुहिम चलाई है. पार्टी की दिल्ली इकाई ने अपने कार्यकर्ताओं और उनके परिवार वालों को एक खास जिम्मेदारी के तहत चिट्ठी लिखने का काम सौंपा है. दिल्ली से ये चिट्ठियां पंजाब में रहने वाले लोगों तक भेजी जा रही हैं. इन चिट्ठियों के जरिए पंजाब के लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट डालने की अपील की जा रही है.

Advertisement

कोंडली में क्लीनिक चलाने वाली डॉक्टर पूजा सिन्हा अपने खाली वक्त में पंजाब में रहने वाले अपने दोस्तों और जानने वालों को चिट्ठियां लिखकर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के कामों का हवाला देकर पार्टी के लिए वोट मांग रही हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता समर्थक सिर्फ अपने ही घरवालों से ही नहीं बल्कि अपनी-अपनी विधानसभाओं में रहने वाले लोगों को भी पोस्ट कार्ड थमाकर पंजाब में रहने वाले उनके रिश्तेदारों को खत लिखकर पार्टी के लिए वोट डालने की अपील कर रहे हैं.

मयूर विहार में रहने वाला सूद परिवार भी आम आदमी पार्टी का समर्थक है. पार्टी की नेता सुरभि ने उन्हें पोस्ट कार्ड दिए हैं, जिससे वो भी पंजाब में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को खत लिख सकें. प्रमिला सूद और उनके पति कृष्णदेव सूद लुधियाना और अमृतसर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को खत लिखकर आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं. प्रमिला पंजाब के लुधियाना में रहने वाली अपनी भाभी सुधा को पोस्टकार्ड भेज कर आप के लिए वोट मांग रही हैं.

कोंडली की रहने वाली गौतम माया के घर में भी हजूम जुटा है. पोस्ट कार्ड पर पंजाब के लिए संदेश लिखे जा रहे हैं. सभी महिलाएं आम आदमी पार्टी की समर्थक हैं और ये महिलाएं पोस्टकार्ड पर पंजाब के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले अपने जानने वाले और रिश्तेदारों को खत लिख रही हैं. ईला श्रीवास्तव मोहाली में रहने वाले अपने भैया-भाभी के लिए खत लिख रही हैं और उन्हे पंजाब के ड्रग्स की समस्या का हवाला देते हुए उन्हें आप को वोट डालने की अपील कर रही हैं.

Advertisement

गीता दिल्ली में अध्यापक हैं और पटियाला में अपने रिश्तेदारों को खत लिखकर आम के लिए वोट मांग रही हैं. गीता कहती हैं कि परिवार में पॉलिटिक्स नहीं होती क्योंकि चिट्ठी भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है. दिल्ली का एक बड़ा तबका पंजाब से ताल्लुक रखता है. ऐसे में पार्टी की कोशिश है कि दिल्ली से पंजाब को खत भेजकर भावनात्मक रूप से वोटरों को पार्टी से जोड़ा जाए जिसका फायदा विधानसभा चुनाव में मिल सके.

चिट्ठियों में दिल्ली सरकार के काम और पार्टी की नीति़यों के बारे में लिखा जा रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता पंजाब में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को खत लिखकर आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं, वहीं कई कार्यकर्ता पार्टी द्वारा उपलब्ध कराए गए पंजाब के नाम और पतों पर खत लिखकर पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं. पहली बार इस तरह की मुहिम से आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों को भावनात्मक रूप से पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement