पंजाब में चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है ऐसे में उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस में शामिल होने पर नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'सिद्धू बिकाऊ माल है.
सुखबीर बादल ने आजतक से खास बातचीत में आगे कहा कि जहां पर सिद्धू को ज्यादा माल मिलता है वह वहां चले जाते हैं.' इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सिद्धू ने पहले आम आदमी पार्टी से सौदेबाजी की अब कांग्रेस से कर ली. उन्होंने सिद्धू पर वार करते हुए कहा कि वह कॉमेडियन हैं. रात को टीवी पर आने वाला उनका कॉमेडी शो ही उनकी पहचान है उससे ज्यादा वह कुछ हैं नहीं. सिद्धू पहले बीजेपी को अपनी मां और अरुण जेटली को अपना बाप बोलते थे. लेकिन अब कांग्रेस को अपनी मां और अमरिंदर सिंह को अपना बाप बोलते हैं.
सुखबीर सिंह बादल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने आतंकी संगठनों के साथ हाथ मिला लिया है. उनके साथ सुबह का नाश्ता करते हैं और इन संगठनों की तरफ से फंड दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल से पंजाब में उन्हें कोई डर नहीं है. दिल्ली को बर्बाद किया लेकिन पंजाब की जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी. केजरीवाल को यहां कोई गंभीरता से नहीं लेता और अकाली दल बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस से है. आम आदमी पार्टी से नहीं क्योंकि आम आदमी पार्टी पंजाब में कहीं अस्तित्व ही नहीं है. अकाली सरकार विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव में उतरेगी क्योंकि हमने राज्य में विकास किया है. खुद के मुख्यमंत्री बनने के बारे में सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि प्रकाश सिंह बादल ही हमारे मुख्यमंत्री है और आगे भी वही रहेंगे. वही हमारी पार्टी का सबसे बड़ा फेस है.
सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि उनके ऊपर लग रहे आरोप कि शराब-ट्रांसपोर्ट-होटल का उनका व्यापार कई गुना बढ़ा है वह सरासर गलत है. उन्होंने बताया कि 'पंजाब में हमारा एक ही बिजनेस है ट्रांसपोर्ट का. बाकी बिजनेस हमारे बहुत पुराने बिजनेस हैं जो कि पंजाब से बाहर हैं. चाहे सड़क हो या रोजगार हमने पंजाब में विकास किया है. हमारी सरकार पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं.