scorecardresearch
 

BJP ने पंजाब के लिए किया 17 कैंडिडेट्स का ऐलान, जानें कौन कहां से..

भाजपा पंजाब में 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और बाकी सीटों उसके वरिष्ठ सहयोगी शिरोमणि अकाली दल चुनाव लड़ेंगे. राज्य विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं.

Advertisement
X
बीजेपी
बीजेपी

Advertisement

बीजेपी ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार रात बैठक की. गुरुवार को पहली लिस्ट जारी की गई. बीजेपी नेता जे. पी. नड्डा ने गोवा और पंजाब के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. पंजाब के लिए पहली लिस्ट में 17 और गोवा के लिए 29 नामों का ऐलान किया गया.

पंजाब में 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत शीर्ष पार्टी नेताओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया. इन दोनों राज्यों में चार फरवरी को एक ही चरण में चुनाव हैं. भाजपा पंजाब में 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और बाकी सीटों उसके वरिष्ठ सहयोगी शिरोमणि अकाली दल चुनाव लड़ेंगे. राज्य विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं.

Advertisement

भाजपा ने पंजाब की 17 सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित

1- सुजानपुर- दिनेश सिंह बबलू, (मौजूदा विधायक)

2- भोआ (सुरक्षित)- सीमा कुमारी (मौजूदा विधायक)

3- पठानकोट- अश्वनी शर्मा (मौजूदा विधायक)

4- दीना नागर (सुरक्षित)- वी. डी. धुपद

5- अमृतसर वेस्ट (सुरक्षित)- राकेश गिल

6- अमृतसर सेन्ट्रल- तरुण चुग

7- अमृतसर ईस्ट- राजेश हानी

8- जालंधर नॉर्थ- के. डी. भंडारी (मौजूदा विधायक)

9- मुकेरियन- अरुणेश शंकर

10- दसुया- सुखजीत कौर शाही (मौजूदा विधायक)

11- होशियारपुर- टिकशन सूद

12- लुधियाना सेंट्रल- गुरुदेव शर्मा देवी

13- लुधियाना वेस्ट- कमल चेटली

14- लुधियाना नॉर्थ- प्रवीण बंसल

15- फिरोजपुर शहर- सुखलाल सिंह 'नानू'

16- अबोहर- अरुण नारंग

17- राजपुरा- हरजीत सिंह ग्रेवाल

Advertisement
Advertisement