scorecardresearch
 

चुनाव के वक्त डेरों पर इसलिए डोरे डालते हैं सियासी दल

पंजाब की राजनीति में धार्मिक डेरों का अच्छा खासा प्रभाव है और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी तमाम राजनीतिक पार्टियों इन धार्मिक डेरों पर डोरे डालने में लगी हैं. क्योंकि अगर डेरों के धर्म गुरुओं ने अपने अनुयायियों की लाखों की तादाद को एक इशारा भी कर दिया तो राजनीतिक पार्टियों को इन डेरों से अच्छा खासा वोट बैंक हासिल हो सकता है.

Advertisement
X
पंजाब की राजनीति में धार्मिक डेरों का प्रभाव
पंजाब की राजनीति में धार्मिक डेरों का प्रभाव

Advertisement

पंजाब की राजनीति में धार्मिक डेरों का अच्छा खासा प्रभाव है और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी तमाम राजनीतिक पार्टियों इन धार्मिक डेरों पर डोरे डालने में लगी हैं, क्योंकि अगर डेरों के धर्म गुरुओं ने अपने अनुयायियों की लाखों की तादाद को एक इशारा भी कर दिया तो राजनीतिक पार्टियों को इन डेरों से अच्छा खासा वोट बैंक हासिल हो सकता है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी राजनीतिक ढेरों में राजनेताओं की हाजिरी लगातार बढ़ गई है. पंजाब में करीब 10000 धार्मिक डेरे हैं और इनके अनुयायियों की संख्या लाखों में हैं.

पंजाब के अलग-अलग जिलों में इन डेरों का अच्छा खासा राजनीतिक प्रभाव है और राजनीतिक पार्टियों को लगता है कि चुनाव के वक्त अगर इन डेरों का समर्थन मिल जाए तो इन डेरों के अनुयायियों से उन्हें एक बना बनाया मोटा वोट बैंक हासिल हो सकता है.

Advertisement

पटियाला - राधा स्वामी सत्संग ब्यास और निरंकारी समुदाय का प्रभाव

मुक्तसर - दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, डेरा सच्चा सौदा , राधा स्वामी सत्संग ब्यास का प्रभाव

नवांशहर - दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, गरीब दासी संप्रदाय से संबंधित डेरों का काफी प्रभाव

कपूरथला - दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, राधा स्वामी सत्संग ब्यास और निरंकारी समुदाय का वर्चस्व

अमृतसर - राधा स्वामी सत्संग ब्यास और निरंकारी समुदाय का असर

जालंधर - दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, डेरा सचखंड रायपुर बल्लां और निरंकारी समुदाय का प्रभाव

पठानकोट - डेरा जगतगिरी आश्रम का प्रभाव

होशियारपुर - डेरा सच्चा सौदा का प्रभाव

रोपड़ - बाबा हरनाम सिंह खालसा (धुम्मा) का डेरा, बाबा प्यारा सिंह भनियारां वाले के डेरों का प्रभाव

बठिंडा - डेरा सच्चा सौदा का गढ़

तरनतारन - दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का प्रभाव

अंधेरों का राजनीति में कितना दखल है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक और पंजाब की पूरी लीडरशिप इन डेरों के सामने नतमस्तक दिखाई देती है.

18 मार्च 2016 को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी डेरा व्यास पहुंचे और करीब 19 घंटे तक वहां रुके.

17 मई 2016 को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने डेरा ब्यास में सोलर प्लांट का उद्घाटन किया.

Advertisement

मई 2016 में ही पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संत ढढरियांवाले पर हुए अटैक के बाद उनसे मिलने के लिए पटियाला में उनके डेरे पर पहुंचे.

17 सितंबर 2016 को पूर्व विधायक परगट सिंह और लोक इंसाफ पार्टी के बैंस बंधुओं ने डेरा ब्यास से चुनाव समर्थन के लिए बातचीत की.

21 सितंबर 2016 को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह डेरा ब्यास में पहुंचे.

25 सितंबर 2016 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेरा ब्यास के प्रमुख से मुलाकात की.

26 सितंबर 2016 पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल डेरा ब्यास पहुंचे.
3 दिसंबर 2016 को अपना पंजाब पार्टी के प्रधान सुच्चा सिंह छोटेपुर डेरा ब्यास पहुंचे.

हालांकि चुनावों के दौरान राजनीतिक पार्टियों को समर्थन देने के मामले में इन डेरों के धार्मिक गुरु खुल कर कुछ भी नहीं बोलते लेकिन हर चुनाव से पहले अंदरखाने इन धार्मिक गुरुओं की तरफ से अपने अनुयायियों को ये इशारा कर दिया जाता है कि आने वाले विधानसभा या लोकसभा चुनाव में किस पार्टी के समर्थन में वोट डालना है.

पंजाब और हरियाणा में लाखों अनुयायियों पर अपनी पकड़ रखने वाले डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम कह रहे हैं कि पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक उन्होंने किसी भी पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए अपने अनुयायियों को नहीं कहा है और बतौर धार्मिक गुरु वो खुद को राजनीति से दूर ही रखते हैं लेकिन डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक विंग से जुड़े लोग अनुयायियों को ये जरूर समझा रहे हैं कि आने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में अपने लोकल मुद्दों को ध्यान में रखकर और उम्मीदवार की छवि को देखकर ही वोट करें. यानी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ये मान रहे हैं कि वो अनुयायियों को ये जरूर सिखाने में लगे हैं कि किस कैंडिडेट को वोट देना है. हालांकि किसी भी पार्टी को खुलकर समर्थन देने की बात उन्होंने कैमरे के सामने नहीं कबूली.

Advertisement

हर चुनाव से पहले ही ये धार्मिक डेरे राजनीतिक पार्टियों को समर्थन देने के मसले पर चुप्पी साध लेते हैं लेकिन अंदरखाने हर धार्मिक डेरे का अपना एक स्टैंड है जिसे लेकर वो अपने अनुयायियों के बीच जाते हैं और फिर उसी आधार पर इन धार्मिक डेरों के अनुयायी चुनावों में अपने धर्मगुरु के निर्देश पर वोट डालते हैं और इसी वजह से पंजाब की राजनीति में इन धार्मिक डेरों की अहमियत हर चुनाव में बढ़ती ही जा रही है.

Advertisement
Advertisement