scorecardresearch
 

पंजाब-गोवा में प्रचार के आखिरी 24 घंटे, कम होता दिखा केजरी का जादू

पंजाब में कांग्रेस को राहत मिलती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 60 से 65 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आप 41 से 44 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है. सर्वे में सत्तारुढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. गठबंधन को इन चुनावों में सिर्फ 11 से 15 सीटें ही मिलती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
पंजाब विधानसभा चुनाव
पंजाब विधानसभा चुनाव

Advertisement

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में सबसे पहले वोटिंग पंजाब और गोवा में होनी है. दोनों ही राज्यों में प्रचार तेजी से जारी है. 4 फरवरी को चुनाव होने के चलते यहां 2 फरवरी को शाम पांच बजे से चुनावी भोंपू शांत हो जाएगा. इस लिहाज से अब राज्यों में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए राजनैतिक पार्टियों के पास 24 घंटे से भी कम वक्त बचा है. हालांकि नेताओं के जनसंपर्क पर रोक नहीं लगेगी. वे जनसंपर्क के जरिए अपना प्रचार कर सकते हैं लेकिन उन्हें चुनाव आचार संहिता का ध्यान रखना होगा.

एक राज्य में बीजेपी तो एक में कांग्रेस आगे
'आजतक' ने चार राज्यों के विधानसभा चुनावों पर सबसे बड़ा सर्वे किया. इंडिया टुडे और एक्सिस द्वारा कराए गए सर्वे में गोवा में बीजेपी की तो पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है.

Advertisement

सबसे पहले गोवा की बात करें तो यहां बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी. 40 सीटों में से बीजेपी को यहां 22 से 25 सीटें मिल सकती हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रहेगी, जिसे 12 से 14 सीटें मिलेगीं. जबकि आम आदमी पार्टी को 1 से 2 सीटें ही मिलने के आसार हैं. गोवा में 1986 सैंपल लिए गए, जबकि सर्वे 16 से 24 जनवरी के बीच कराया गया.

पंजाब में कांग्रेस को राहत मिलती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 60 से 65 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आप 41 से 44 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है. सर्वे में सत्तारुढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. गठबंधन को इन चुनावों में सिर्फ 11 से 15 सीटें ही मिलती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि 117 विधानसभा सीटों के पंजाब में 6847 सैंपल लिए गए, यह सर्वे 13 से 25 जनवरी के बीच कराया गया है.

तो क्या खत्म हो गया केजरी का जादू?
सर्वे सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी को चौंकाते हैं. एक ओर जहां आप को गोवा में सिर्फ एक या दो सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर पंजाब में बहुमत मिलता भी नजर नहीं आ रहा. केजरीवाल ही नहीं पहली लाइन के सभी आप नेताओं को लग रहा था कि दिल्ली के बाद पंजाब में भी अन्य राजनैतिक दलों पर झाड़ू चल जाएगी लेकिन सर्वे में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. पंजाब में सरकार बनाने का सपना देख रही आप को सर्वे महज 41 से 44 सीटें ही दे रहा है.

Advertisement

केजरीवाल के लिए आखिरी 24 घंटे महत्वपूर्ण
दिल्ली के बाद पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रही आप और केजरीवाल के लिए अगले 24 घंटे बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. केजरीवाल के लिए यह घंटे करो या मरो जैसे हैं. दरअसल, केजरीवाल खुद को एक नए राजनीतिक विकल्प के तौर पर पेश कर रहे थे. अगर पंजाब और गोवा में केजरीवाल अपने पक्ष में बेहतर माहौल नहीं बना सके तो गुजरात में उतरने से पहले ही उन्हें बड़ा झटका लग सकता है. दोनों ही राज्यों में पार्टी बेहतर स्थिति में नहीं आई तो वह दिल्ली तक ही सिमट सकती है. इसलिए अगले 24 घंटे केजरीवाल को करो या मरो जैसी स्थिति से निपटना होगा.

Advertisement
Advertisement