scorecardresearch
 

AAP तो पलट गए! देखें-सीएम पद को लेकर कब-कब बदले केजरीवाल के सुर

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कभी रामलीला मैदान से 5 साल तक दिल्ली नहीं छोड़ने की शपथ ली, तो कभी पंजाब में चुनाव तक 'खूंटा गाड़ने' की बात कही. अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया पंजाब के लोगों से कह रहे हैं कि वे ये समझकर वोट डालें कि अगले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बनने जा रहे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Advertisement

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कभी रामलीला मैदान में 5 साल तक दिल्ली नहीं छोड़ने की शपथ ली थी, तो कभी पंजाब में चुनाव तक 'खूंटा गाड़ने' की बात कही. अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया पंजाब के लोगों से कह रहे हैं कि वे ये समझकर वोट डालें कि अगले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही बनने जा रहे हैं.



गौरतलब है पंजाब आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता ये बात साफ कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री पंजाब से ही होगा और पंजाबी होगा और मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान विधानसभा चुनावों के बाद विधायकों की रजामंदी से किया जाएगा.

14 फरवरी 2015 को शपथ ग्रहण के बाद केजरीवाल ने कहा था, 'मैं सुन रहा हूं कि हमारे नेता कह रहे हैं कि दिल्ली जीता अब देश के दूसरे राज्यों को भी जीतेंगे. ये ठीक नहीं है. इसमें अहंकार दिखता है. अहंकार मत करना, वर्ना वही हाल होगा, जो कांग्रेस का हुआ. बीजेपी का हुआ. जनता से कांग्रेस को अहंकार की वजह से ही दिल्ली से उखाड़ फेंका. अहंकार के कारण ही बीजेपी का लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली में यह हश्र हुआ.' आइए सुनें तब इस मुद्दे पर केजरीवाल के सुर.

Advertisement


केजरीवाल ने खुद रामलीला मैदान में यह स्वीकारा था कि भगवान ने उन्हें बनारस के लिए दिल्ली छोड़ने की सजा दी थी, तो क्या उन्होंने उससे कोई सीख नहीं ली. क्यों‍कि केजरीवाल ने खुद कहा था, 'लोकसभा चुनाव में जो हुआ, वह भगवान ने सजा दी है. अहंकार की. मुझे भगवान ने आदेश दिया है, दिल्ली की जनता ने आदेश दिया है और अब मैं पांच साल कहीं नहीं जाऊंगा.'

बीते वर्ष सितंबर में केजरीवाल ने लुधियाना में कहा, ' यहीं पंजाब में खूंटा गाड़कर बैठूंगा और जब तक बादलों को जेल नहीं भेज देता, तब तक मैं पंजाब छोड़ कर नहीं जाऊंगा.'



केजरीवाल पर अपनी बात से पलटने का आरोप लगता आया है. कभी कांग्रेस से गठबंधन ना करने की बात कहने वाले केजरीवाल कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में सरकार बनाने को तैयार हो जाते हैं. कभी अपने सभी चुनावी वादों को पूरा ना कर पाने की मजबूरी बयान करते हैं. हाल ही में केजरीवाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे पंजाब और गोवा का चुनाव वहां की जनता के लिए लड़ रहे हैं. पंजाब और गोवा की जनता अब ईमानदार सरकार चाहती है.

Advertisement
Advertisement