scorecardresearch
 

पंजाब: चुनावी विज्ञापनों पर कांग्रेस और अकाली दल का मिशन व्हाइटवॉश

दिल्ली से अमृतसर बढ़ते हुए नेशनल हाईवे वन पर आपको सड़क के किनारे बनी दीवारों पर कई सारे नारे और विज्ञापन देखने को मिलते हैं. चुनाव के मौसम में जब आप कांग्रेस और अकाली दल के नारों को पढ़ने की कोशिश करते हैं तो समझ में आता है कि कहीं ना कहीं वह नारे सफेदी के पीछे छुपा दिए गए हैं.

Advertisement
X
पोस्टर पर पोती जा रही है सफेदी
पोस्टर पर पोती जा रही है सफेदी

Advertisement

दिल्ली से अमृतसर बढ़ते हुए नेशनल हाईवे वन पर आपको सड़क के किनारे बनी दीवारों पर कई सारे नारे और विज्ञापन देखने को मिलते हैं. चुनाव के मौसम में जब आप कांग्रेस और अकाली दल के नारों को पढ़ने की कोशिश करते हैं तो समझ में आता है कि कहीं ना कहीं वह नारे सफेदी के पीछे छुपा दिए गए हैं.

पड़ताल करने पर पता चलता है की अकाली दल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के नारों पर 'व्हाइटवॉश' यानि सफेदी कर दी है. यह नारे पंजाबी में लिखे हुए हैं और पार्टियों के निशान साथ में लगे हुए हैं.

दीवार पर लिखा मिला कांग्रेस का नारा 'चाहता है पंजाब कैप्टन की सरकार'... इस में कैप्टन की सरकार शब्दों पर सफेद रंग की पुताई संभवत: अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने कर दी है. वहीं दूसरी ओर अकालियों के नारों पर भी विपक्षी पार्टियों ने पुताई कर दी है.

Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के चुनावी नारे 'पंजाबियों की एक पुकार, एक बार फिर अकाली सरकार' पर भी सफेदी फेर दी गई है. इतना ही नहीं पंजाब के कई गांव से यह भी खबरें आ रही हैं कि चुनावी प्रचार में लगाए गए पोस्टर भी फाड़े जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement