हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट से नामांकन भरने के बाद कहा कि 'मुद्दों को लेकर आगे बढूंगा. पंजाब की तरक्की के लिए बात करुंगा.' उन्होंने कहा कि 'पंजाब की खुशहाली के लिए कोशिश हर मुमकिन कोशिश करूंगा.' सिद्धू ने कहा कि पंजाब की जनता को बादल सरकार ने बहुत लूटा है. वह जनता के बीच जाकर यह पूरे पंजाब को बताएंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह की आखिरी पारी पर नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि कैप्टन साहब हमारे लीडर हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अमरिंदर ने उन्हें बेटा कहा है और अब उन्हें बेटे का फर्ज निभाना है. वो बोले कि अब नवजोत सिंह सिद्धू उनकी ढाल है.
कैप्टन को जीत का तोहफा देने के बारे में नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि अगर कोई बड़ा बैट्समैन तेंदुलकर या कोई और अपनी आखरी पारी खेल रहा हो तो सबका फर्ज बनता है कि उनको इज्जत देकर अपना फर्ज निभाएं. कुछ क्रिकेटर्स अपनी आखिरी पारी में कमाल का खेल दिखाकर जाते हैं. ऐसे ही अमरिंदर की आखिरी पारी यादगार बना दी जानी चाहिए.