scorecardresearch
 

सिद्धू ने की कांगेस की प्रशंसा, बोले- राहुल ने सबसे पहले उठाया ड्रग्स का मुद्दा

राहुल गांधी का मजाक बनाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू कांगेस में शामिल होते ही उनकी भाषा बोल रहे हैं. राहुल गांधी की तारीफ करते हुए सिद्धू ने कहा कि डग्स के खिलाफ पंजाब में सबसे पहले राहुल गांधी ने आवाज़ बुलंद की. उन्होंने ड्रग्स मामले पर अमृतसर में एक सीडी रिलीज की थी. तब लोग उनका मजाक उड़ा रहे थे. लेकिन आज संवेदनशील लोग भी इसे सबसे बड़ा ज्वलन मुद्दा बता रहे हैं.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

Advertisement

राहुल गांधी का मजाक बनाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू कांगेस में शामिल होते ही उनकी भाषा बोल रहे हैं. राहुल गांधी की तारीफ करते हुए सिद्धू ने कहा कि डग्स के खिलाफ पंजाब में सबसे पहले राहुल गांधी ने आवाज़ बुलंद की. उन्होंने ड्रग्स मामले पर अमृतसर में एक सीडी रिलीज की थी. तब लोग उनका मजाक उड़ा रहे थे. लेकिन आज संवेदनशील लोग भी इसे सबसे बड़ा ज्वलन मुद्दा बता रहे हैं.

सिद्धू ने राहुल के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ आवाज उठाने के लिए किसी में तो दम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि योद्धा वही जो युद्ध में जूझे. मित्र वही जो समय पर काम आए. सत्य के मार्ग पर चलकर ही परम पद मिलता है. जो सत्य है उसे उजागर करना होगा.

सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर की तारीफ करते हुए कहा कि जब उसने मुझे संभाल रखा है तो इस जगह को कैसे नहीं संभाल सकती. मैं जो कुछ भी हूं, उसके त्याग की वजह से हूं. उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी में दो महत्वपूर्ण लोगों के ऋण हैं. मेरे माता-पिता और मेरी धर्मपत्नी का ऋण है. वो चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी रहती है. मैंने वचन दिया था कि मैं मरघट पर भी पटियाला नहीं जाऊंगा. ढाई साल मैंने अपने बच्चों और पत्नी का मुंह नहीं देखा. वह डिप्रेशन में चली गई थी. सिद्धू ने कहा कि ये लड़ाई उसूलों की है, उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमें कुछ नहीं सिर्फ पंजाब की खुशहाली चाहिए.

Advertisement
Advertisement