कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ये मेरी निजी लड़ाई नहीं है. पंजाब के स्वाभिमान की लड़ाई है. मेरा कोई पर्सनल एजेंडा नहीं है, मैं पंजाब की तरफ हूं. मैं बादल के खिलाफ हूं. पंजाब की साख धूल में मिलाकर रख दी गई है.
आम आदमी पार्टी में जाने को लेकर सिद्धू ने कहा कि मेरा केजरीवाल से कोई सौदा नहीं हुआ. उन्होंने खुद ट्वीट कर कहा कि सिद्धू ने कोई मांग नहीं रखी है. सिद्धू आइकन है. मैं यहां किसी पद के लिए नहीं हूं. मैं चाहता हूं कि पंजाब जीते.
कैप्टन अमरिंदर के साथ मनमुटाव पर सिद्धू ने कहा कि जब लालू और नीतीश एक हो सकते हैं तो हम क्यों नहीं. सबकुछ संभव है. मैं किसी के भी साथ काम करने को तैयार हूं. जो कांग्रेस हाईकमान कहेगा, वो करूंगा. जहां से पार्टी कहेगी, मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा.
ड्रग्स पंजाब की सच्चाई
सिद्धू ने कहा कि ड्रग्स पंजाब की सच्चाई बन गई है. ड्रग्स पंजाब के युवाओं को बर्बाद कर रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर तंज पर कसते हुए सिद्धू ने कहा कि भाग बादल भाग, जनता आती है. बादल को कुर्सी खाली करनी होगी. आज पंजाब की स्थिति ये है कि इसकी दुर्गति पर फिल्में बन रही हैं. सिद्धू ने कहा कि मैं हैरान हूं कि किसी ने नहीं कहा कि ड्रग्स पंजाब की सच्चाई है. ये किसी और राज्य में नहीं है. जो पंजाब हरित क्रांति के लिए जाना जाता था, आज सफेद चिट्टे (ड्रग्स) के लिए जाना जाता है. हम ड्रग्स के खिलाफ सख्त कानून बनाएंगे, मैंने राहुल भाई से बात की है.