प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जनवरी को पंजाब के कोटकपूरा में आयोजित रैली को संबोधित किया. संबोधन में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद प्रधानमंत्री के निशाने पर रहे. इस दौरान पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब के युवाओं को आतंकी करार दिया, तो अब आम आदमी पार्टी यहां के युवाओं को नशेड़ी साबित करने में लगी हुई है.
पंजाब से जुड़ा है हिंदुस्तान का भाग्य
पीएम मोदी ने कहा कि 4 फरवरी को पंजाब के भविष्य का फैसला होने वाला है. इस चुनाव से सिर्फ पंजाब का भाग्य नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान का भाग्य जुड़ा हुआ है. पंजाब की महत्ता उजागर करते हुए मोदी ने बताया कि पंजाब की सीमा पाकिस्तान से सटी हुई है और सुरक्षा की दृष्टि से राज्य में ऐसी सरकार की जरूरत है, जो लोगों की सुरक्षा के लिए समर्पित हो. पीएम ने AAP पर निशाना साधा कि अगर यहां ऐशो आराम करने वालों की सरकार बनी, तो भारत की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है क्योंकि सरहदी इलाकों में पाकिस्तान मौके की तलाश में रहता है.
The @Akali_Dal_ & @BJP4Punjab Government is committed to the safety, security of Punjab & is one that understands aspirations of the youth. pic.twitter.com/rz3slQz8HB
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2017
भाषण में किसानों पर रहा फोकस
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधे घंटे के भाषण में तकरीबन 20 मिनट तक सिर्फ किसानों के बारे में बात की. केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चल रही और भविष्य में आने वाली योजनाओं और तकनीक के बारे में विस्तार से बताया. पीएम ने कहा कि हम किसानों की समृद्धि चाहते हैं और किसानों के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की गई है.
लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ हो रहा है भाषा का इस्तेमाल
रैली में प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं सार्वजनिक जीवन में कई वर्षों से हूं. अनेक दलों के नेताओं को देखा-सुना है, लेकिन सिर्फ दो नेता ऐसे हैं जिनका नाम मैं लूंगा एक वाजपेयी जी और दूसरे बादल साहब. इन्होंने कभी हलके शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. कभी कटुता इस्तेमाल नहीं की और सार्वजनिक जीवन में भाषा कैसी हो, ये दोनों नेताओं से सीखने को मिलता है. बादल साहब के प्रति जो भाषा बोली जा रही है वो तकलीफ देती है, लेकिन जो अन्ना हजारे के साथ ऐसा कर सकते हैं उनसे क्या उम्मीद करें. हमने कांग्रेस के खिलाफ बोला, हमने बोला कि जांच कराएंगे, लेकिन हमने कभी ये नहीं बोला कि सबको जेल भेजेंगे.
पंजाब का हर नौजवान नशेड़ी नहीं है
पीएम ने कांग्रेस और AAP पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता के लालच में पंजाब को आतंकवाद में झोंका था. सरदार को आतंकवादी समझा जाता था, हर सरदार को आतंकवादी किसने समझवाया था. अब दूसरे आए हैं जिन्होंने पंजाब के हर नौजवान को नशेड़ी कह दिया है. नशे के खिलाफ लड़ना होगा, लेकिन देश के हर नौजवान को नशेड़ी कहकर बदनाम नहीं करना है. जो लोग पंजाब का सपना लेकर आए हैं, उनको उसी रास्ते वापस दिल्ली भेजो और कहो पहले दिल्ली के वादे पूरे करो.
8 साल तक कांग्रेस ने बादल साहब को कुछ नहीं दिया
पीएम ने बोला, 'इस देश ने तीन नेता देखे हैं, जो खेत से निकले हैं एक चरण सिंह दूसरे देवीलाल और तीसरे प्रकाश सिंह बादल, अब सिर्फ बादल साहब हैं. मनमोहन सिंह ने आठ साल तक बादल साहब को कुछ नहीं दिया बल्कि हर काम में रोड़े अटकाए लेकिन बादल साहब ने कभी संयम नहीं खोया बल्कि धैर्य से काम किया. अब हमने बादल साहब के लिए विकास के दरवाजे खोल दिए हैं और दो साल में हमने विकास के कई नए काम किए हैं.'