पंजाब में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी अब बादल परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी लांबी में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के घर के बाहर प्रदर्शन करेगी. वहीं आप हरसिमरत कौर के बयान के खिलाफ प्रदर्शन करेगी साथ ही इस बयान को लेकर चुनाव आयोग जाएगी और बयान की शिकायत करेगी.
आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग से पंजाब में भयहीन माहौल में चुनाव कराने की मांग करेगी. इसके साथ ही आप मुखिया अरविंद केजरीवाल की रैलियों के दौरान उन्हें पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करेगी.