scorecardresearch
 

वायरल वीडियो पर अकाली दल ने गुरप्रीत घुग्गी पर साधा निशाना

अकाली दल की ओर से मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरप्रीत घुग्गी पर हमला बोलते हुए कहा की गुरप्रीत घुग्गी ये साफ करें कि क्या वह मंच से जो तारीफ पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल की कर रहे हैं वह सच है या फिर झूठ.

Advertisement
X
वायरल वीडियो पर घिरे घुग्गी
वायरल वीडियो पर घिरे घुग्गी

Advertisement

पंजाब की आम आदमी पार्टी के संयोजक गुरप्रीत घुग्गी भले ही पंजाब में फैले नशे के लिए अकाली दल और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को जिम्मेदार ठहराते हैं लेकिन यूथ अकाली दल ने गुरप्रीत घुग्गी का करीब 4 साल पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है यह वीडियो पंजाब सरकार की तरफ से आयोजित किए जाने वाले कबड्डी वर्ल्ड कप का है. जिसमें गुरप्रीत घुग्गी एंकरिंग के दौरान मंच से सुखबीर बादल की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं और सुखबीर बादल बतौर चीफ गेस्ट मंच के सामने बैठे हुए हैं. इस वीडियो में गुरप्रीत घुग्गी सुखबीर बादल को पंजाब के युवाओं का मसीहा बता रहे हैं और पंजाब की जवानी को बर्बाद होने से बचाने का सेहरा भी सुखबीर बादल के सिर बांध रहे हैं.

Advertisement

अकाली ने साधा निशाना

अकाली दल की यूथ विंग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जोर-शोर से वायरल करने में लगी है, अकाली दल की ओर से मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरप्रीत घुग्गी पर हमला बोलते हुए कहा की गुरप्रीत घुग्गी ये साफ करें कि क्या वह मंच से जो तारीफ पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल की कर रहे हैं वह सच है या फिर झूठ. और अगर वह पैसे लेकर सुखबीर बादल की तारीफ कर रहे हैं तो यह उनका चरित्र बयां करने के लिए काफी है कि वह पैसे लेकर किसी की भी तारीफ कर सकते हैं. कल को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ कर सकते हैं और अपनी ही पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए बुरा भला कह सकते हैं.

अकाली दल खिसियाहट में कर रहा बातें

वहीं जब इस वायरल वीडियो पर आम आदमी पार्टी के पंजाब के आयोजक गुरप्रीत घुग्गी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. लेकिन ऑफ कैमरा कहा कि अकाली दल खिसियाहट में इस तरह की छोटी बातें कर रहा है और वह इस मामले को कोई तूल नहीं देना चाहते. गुरप्रीत घुग्गी बोले कि वह जो मंच से बोल रहे थे वह स्क्रिप्टेड था और अक्सर उनको कलाकार होने के नाते प्रोग्राम्स के ऑर्गेनाइजर के कहने पर इस तरह की बातें मंच से बोलनी पड़ती हैं. घुग्गी ने कहा कि अकाली दल के पास अब कोई बड़ा मुद्दा नहीं है तो वह इस तरह की छोटी बातों को बेवजह तूल देने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement