scorecardresearch
 

अमरिंदर ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 16 मार्च को लेंगे शपथ

पंजाब में भारी जीत दर्ज कर कांग्रेस ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले हुई बैठक में अमरिंदर को विधायक दल का नेता चुना गया. अमरिंदर 16 मार्च यानि गुरुवार को शपथ ग्रहण करेंगे.

Advertisement
X
कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह

Advertisement

पंजाब में भारी जीत दर्ज कर कांग्रेस ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले हुई बैठक में अमरिंदर को विधायक दल का नेता चुना गया. अमरिंदर 16 मार्च यानि गुरुवार को शपथ ग्रहण करेंगे.

उधर प्रकाश सिंह बादल ने राज्यपाल वीपी बदनौर से मिलकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया. बादल ने राजभवन के बाहर संवाददाताओं बातचीत में कांग्रेस की जीत के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को बधाई दी. हालांकि इसके साथ उन्होंने कहा कि 10 वर्षों तक उन्होंने पंजाब में कई विकास कार्य करवाए, लेकिन इनमें कहां कमी रह गई, इसकी समीक्षा की जाएगी.

गौरतलब है कि 11 मार्च का आए नतीजों में पंजाब की 117 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की हैं जबकि सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन महज 18 सीटों पर सिमट गया. राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने 20 सीटें हासिल की हैं और वो राज्य में मुख्य विपक्षी दल बन गई है. दो सीटें यहां अन्य के खाते में गई हैं.

Advertisement

पंजाब की सत्ता हाथ में आने के बाद अब बतौर सीएम अमरिंदर सिंह की ताजपोशी तय है. लेकिन नई सरकार में नवजोत सिंह सिद्धू की भूमिका को लेकर सस्पेंस बरकरार है. कयास हैं कि चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस का दामन थामने वाले सिद्धू को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. सिद्धू अमृतसर (ईस्ट) से चुनाव जीतकर आए हैं. हालांकि अमरिंदर सिंह का कहना है कि इस बारे में आखिरी फैसला राहुल गांधी करेंगे.

अगर सिद्धू को उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलती है तो राज्य की सियासत में ये पहला मौका होगा जब सीएम और डिप्टी सीएम दोनों की जन्मस्थली पटियाला होगी. दोनों नेताओं में एक और समानता क्रिकेट को लेकर उनका प्यार है. हालांकि हाईकमान को ज्यादा चिंता दोनों के बीच मतभेदों की होगी. हालांकि सिद्धू ने प्रचार के दौरान अमरिंदर सिंह के साथ स्टेज साझा किया था. लेकिन दोनों नेताओं के बीच मतभेद कोई राज नहीं हैं. कांग्रेस में शामिल होने से पहले सिद्धू ने 'आवाज-ए-पंजाब' नाम की पार्टी बनाई थी. सिद्धू ने इस पार्टी को लेकर कांग्रेस के साथ सीटों के समझौते की कोशिश की थी. लेकिन अमरिंदर सिंह ने इस बारे में समझौते से साफ इनकार कर दिया था.

Advertisement
Advertisement