scorecardresearch
 

तो क्या पंजाब में भी मुख्यमंत्री का चेहरा देंगे केजरीवाल?

पंजाब में आम आदमी पार्टी के पास कई चेहरे हैं, संगरूर से आप के सांसद भगवंत मान, लुधि़याना से मशहूर वकील एच एस फूल्का, चंडीगढ के युवा वकील हिम्मत सिंह शेरगिल और पंजाब में आप के मुखि़या गुरप्रीत सिंह घुग्गी मुख्यमंत्री पद की दावेदारी की रेस में हैं.

Advertisement
X
क्या केजरीवाल करेंगे सीएम कैंडिडेट का ऐलान ?
क्या केजरीवाल करेंगे सीएम कैंडिडेट का ऐलान ?

Advertisement

दिल्ली से बाहर पहली बार किसी राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने गोवा में अपने मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पूर्व प्रशासकीय अधिकारी एल्विस गोम्स को उतार दिया है. 19 दिसंबर को गोवा में एक रैली के दौरान पार्टी के मुखि़या और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एल्विस गोम्स को मुख्यमंत्री पद के दावेदार पर प्रस्तावित किया. मौजूदा बीजेपी की सरकार, विपक्ष कांग्रेस और आप के जोर-शोर से उतरने के बाद गोवा में लड़ाई त्रिशंकु हो गई है.

गोवा में मुख्यमंत्री पद की घोषणा के बाद अब नजर है पंजाब पर कि क्या वहां भी विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे अरविंद केजरीवाल किसी को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करेंगे? हालांकि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल लगातार कहते रहे कि पंजाब का मुख्यमंत्री, पंजाब की जनता चुनेगी. लगातार आप के नेता पंजाब किसी को चेहरा बनाने से बचते रहे हैं. पार्टी में सूत्रों की मानें तो पंजाब में चेहरा उतारने पर ना सिर्फ बगावत हो सकती है बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आप को इसका नुकसान भी उठाना पड सकता है, दिल्ली में आधी सरकार चला रहे अरविंद केजरीवाल को पंजाब में एक बडी सफलता की उम्मीद है. ऐसे में छोटी-छोटी गलतियां भी उन्हे नुकसान पहुंचा सकती हैं.

Advertisement

पंजाब में आम आदमी पार्टी के पास कई चेहरे हैं, संगरूर से आप के सांसद भगवंत मान, लुधि़याना से मशहूर वकील एच एस फूल्का, चंडीगढ के युवा वकील हिम्मत सिंह शेरगिल और पंजाब में आप के मुखि़या गुरप्रीत सिंह घुग्गी मुख्यमंत्री पद की दावेदारी की रेस में हैं.

ऐसे में हर किसी की राजनीतिक महत्वकांशा अरविंद केजरीवाल के सपनों पर पानी फेर सकती है, पार्टी के भीतर फूट और बगावत से बचते के लिए आम आदमी पार्टी चुनावों के पहले पंजाब में मुख्यमंत्री पद के दावेदार की घोषणा नहीं करेगी. हालांकि पिछली एक रैली में अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि पंजाब का उपमुख्यमंत्री कोई दलित ही होगा, आप ने पंजाब में जातीय़ समीकरण के गणित को भी ध्यान में रखा है.

पंजाब में चेहरों को लेकर बवाल ना हो इसी वजह से केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर को पार्टी में शामिल करने में कोई अधीरता नहीं दिखाई. साथ ही पंजाब के स्थानी़य नेताओं में किसी को एक दूसरे से बड़ा नहीं बताया. ऐसे में गोवा में मुख्यमंत्री पद के दावेदार की घोषणा के बाद पंजाब में उम्मीद लगाए सभी नेता दिल्ली की ओर देख रहे हैं. लेकिन पंजाब में ऐसा कुछ होना फिलहाल मुश्किल लग रहा है.

Advertisement
Advertisement