आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के मुकाबले सिख-विरोधी दंगा कार्यकर्ता तथा दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह को मैदान में उतार सकती है. संभावना है कि बादल की विधानसभा सीट लाम्बी में अपनी रैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इसकी की घोषणा करेंगे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि रैली अगले कुछ दिनों में होनी है, फिलहाल अकाली दल अवरोध पैदा कर रही हैं, ताकि रैली ना हो सके. पूर्व पत्रकार जरनैल सिंह को सिख-विरोधी दंगा मुद्दे के संबंध में तत्कालीन गृहमंत्री पी. चिदंबरम की ओर कथित रूप पर जूते उछालने के कारण संस्थान से निकाल दिया गया था.
जरनैल सिंह ने दिल्ली के राजौरी गार्डन सीट से 2014 में पार्टी की टिकट पर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली. इस वर्ष पार्टी ने उनका कद बढ़ाते हुए पंजाब का सह-प्रभारी तथा प्रदेश प्रवक्ता बना
दिया. बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने पर जरनैल सिंह ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी कहे वह उस चुनौती का सामना करने को तैयार हैं.
गौरतलब है कि पार्टी पहले ही प्रमुख सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, आप ने उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ जलालाबाद सीट से सांसद भगवंत मान को उतारा है.