scorecardresearch
 

पंजाब में अगर AAP की हुई जीत, तो ये होंगे CM पद के दावेदार

एक्जिट पोल के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी खेमे में पंजाब में जीत की उम्मीद बरकरार है और 11 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों के बीच पार्टी के अंदर भी ये असमंजस होगा कि अगर जीते तो पंजाब में ताज किसके सर पर पहनाया जाए.

Advertisement
X
इंडिया टुडे-एक्सिस-माय- इंडिया एक्ज़िट पोल
इंडिया टुडे-एक्सिस-माय- इंडिया एक्ज़िट पोल

Advertisement

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में बस अब कुछ वक्त ही बाकी है, लेकिन एक्जिट पोल में कुछ हद तक तस्वीर साफ होती दिखाई दे रही है. जिसके मुताबिक कांग्रेस पंजाब में सरकार बना सकती है. लेकिन कई एक्जिट पोल्स पंजाब में आम आदमी पार्टी की बहुमत की सरकार का दावा भी कर रहे हैं. तो कुछ एक्जिट पोल दोनों के बीच कांटे की टक्कर बता रहे हैं. लेकिन एक तस्वीर जो सभी एक्जिट पोल में साफ है वो ये कि अकाली दल और बीजेपी का पंजाब में सूपड़ा साफ होने वाला है.

एक्जिट पोल के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी खेमे में पंजाब में जीत की उम्मीद बरकरार है और 11 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों के बीच पार्टी के अंदर भी ये असमंजस होगा कि अगर जीते तो पंजाब में ताज किसके सर पर पहनाया जाए.

Advertisement

कौन-कौन हैं ताज के दावेदार ?
टिकट बांटने और चुनाव प्रचार के दौरान ही आम आदमी पार्टी के नामी चेहरों की एक तस्वीर साफ दिखती थी, जो भविष्य में पार्टी के लिए संभावित चेहरे हो सकते थे. लेकिन मौजूदा हालात में जो चार बड़े नाम चर्चा में हैं उनमें पार्टी के संगरूर से सांसद और जलालाबाद से सुखबीर बादल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भगवंत मान सबसे पहले नंबर पर आते हैं. यानी अगर आम आदमी पार्टी पंजाब में चुनाव जीत जाती है तो भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे हैं.

तो वहीं दूसरा नाम मशहूर वकील एचएस फुल्का का है. जो दिल्ली के 84 के दंगों के मामले में पीड़ितों के वकील हैं और अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी हैं. इतना ही नहीं खुद केजरीवाल ने खुलासा किया था कि पंजाब चुनावों से पहले फुल्का ने ही उन्हें गुरुमुखी लिखना सिखाया. वहीं पार्टी के तीसरे दावेदार हिम्मत सिंह शेरगिल हैं. जो चंडीगढ़ में वकील हैं और बिक्रम मजीठिया के खिलाफ चुनाव लड़े. चौथे नंबर पर पार्टी के पंजाब के मुखिया गुरप्रीत घुग्गी हैं, जो पंजाबी कलाकार भी हैं और आखिरी नाम जो रेस में है वो जरनैल सिंह हैं. जो दिल्ली में राजौरी गार्डन से आम आदमी पार्टी के विधायक रहे और इस्तीफा देकर लांबी से पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़े.

Advertisement

चुनाव के आम आदमी पार्टी इन पांच नामों में से किसी एक पर दांव लगा सकती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के लिए ऐसा नाम ही आगे आएगा जो पंजाब में पॉपुलर हो और जनता के बीच जिसकी स्वीकृति हो. इस पैमाने पर मापने के बाद ही आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पंजाब में किसी को ताज पहनाएंगे.

Advertisement
Advertisement