पंजाब के अबोहर में मंगलवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में पिछले दो सालों से कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है.
हाल ही के दिनों में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के ऊपर जूते फेंकने और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के पर पथराव होने के मामले पर राजनाथ ने रैली में बोला कि अगर आपको वोट नहीं देना है तो मत दीजिए, लेकिन जूता मत फेंकिये और ना ही लाठी चलाइए.
Home Minister Rajnath Singh addressing a rally in Abohar (Punjab) pic.twitter.com/3KVLVuPVnB
— ANI (@ANI_news) January 24, 2017
पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान पंजाब में ड्रग्स भेजने की कोशिश करता है, मैं गृहमंत्री के तौर पर यकीन दिलाता हूं कि जो इसे बढ़ावा देगा मैं उसकी खाट-खड़ी कर दूंगा.
Hum kewal iss paar nahin lad sakte, zaroorat padegi toh uss paar bhi lad sakte hain. Karke dikha diya humne: Home Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/vlyDw6fp6W
— ANI (@ANI_news) January 24, 2017
राजनाथ ने कहा कि हम केवल इस पार नहीं उस पार जाकर भी लड़ सकते हैं, यह हमनें करके भी दिखाया है.