scorecardresearch
 

Punjab Election Result: लंबी से जीते CM प्रकाश सिंह बादल, पटियाला ने रखी कैप्टन की लाज

लंबी सीट पंजाब के उन सीटों में से एक है जहां से पंजाब की राजनीति के दिग्गज एक-दूसरे के आमने-सामने थे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

लंबी सीट पंजाब के उन सीटों में से एक है जहां से पंजाब की राजनीति के दिग्गज एक-दूसरे के आमने-सामने थे.

यहां से पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने जीत दर्ज की है. शिरोमणि अकाली दल के नेता को 66375 वोट मिले, वहीं कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह 43605 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. कैप्टन अमरिंद सिंह लंबी से हार गए लेकिन पटियाला से चुनाव जीतने में वो कामयाब रहे.

पटियाला ने कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह की लाज रख ली है . वो यहां से चुनाव जीत गए हैं.

असल में अमरिंदर सिंह लंबी और पटियाला दोनों जगह से चुनाव के मैदान में उतरे थे. लंबी से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन पटियाला सीट से वो चुनाव जीतने में कामयाब हो गए.

कांग्रेस के CM उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह का आज जन्मदिन भी है. पटियाला के मतदातों ने जीत के तौर पर कैप्टन को जन्मदिन का तोहफा दिया है.

Advertisement
Advertisement