scorecardresearch
 

Punjab Election Result: अब AAP का क्या होगा?

पंजाब में आम आदमी पार्टी की बहुमत की सरकार बनाने के अरविंद केजरीवाल के दावे नतीजों के साथ ही धराशायी हो गए. 100 सीटों का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी 50 से भी कम सीटों पर सिमट गई.

Advertisement
X
AAP नेता अरविंद केजरीवाल
AAP नेता अरविंद केजरीवाल

Advertisement

पंजाब में आम आदमी पार्टी की बहुमत की सरकार बनाने के अरविंद केजरीवाल के दावे नतीजों के साथ ही धराशायी हो गए. 100 सीटों का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी 50 से भी कम सीटों पर सिमट गई. इतना ही नहीं गोवा में पार्टी का खाता भी नहीं खुला और अरविंद केजरीवाल के सारे सिपाही गोवा के चुनावी समर में ढेर हो गए. Punjab election result के बाद एक बड़ा सवाल उठता है कि अब "आप" का क्या होगा ?

पंजाब और गोवा के नतीजों से अरविंद केजरीवाल के राष्ट्रीय मंसूबों को तगडा झटका लगा है. पंजाब के बाद अरविंद केजरीवाल की नजर नरेंद्र मोदी के गढ गुजरात पर थी जहां इसी साल दिसंबर में चुनाव होने हैं. जाहिर है कि पंजाब और गोवा में लगे झटके के बाद पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं के हौसले टूट चुके हैं. ऐसे में टूटे हौसले के साथ उत्तर प्रदेश में जीत के बाद उच्च मनोबल से लबरेज बीजेपी को गुजरात में चुनौती देना अब पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल होगा.

Advertisement

लेकिन गुजरात से पहले केजरीवाल को एक बडी चुनौती दिल्ली में ही मिल सकती है जहां अगने महीने नगर निगम के चुनाव हैं. अगर पंजाब के नतीजों का असर दिल्ली के निगम चुनाव पर पडा तो यहां भी आम आदमी पार्टी को झटका लग सकता है और फिर अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता पर सवालिया निशान पैदा हो जाएगा. केजरीवाल की पहली चुनौती होगी दिल्ली के नगर निगम चुनाव जीतना है, क्योंकि अपने ही गढ़ में हारे तो दूसरे राज्य में जवाब देना मुश्किल होगा.

Exclusive Election Result TV: अंजना ओम कश्यप के साथ Live

इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास का कहना है कि पार्टी हार स्वीकार कर पंजाब में अच्छे भूमिका निभाने के लिए तैयार है, लेकिन एमसीडी के साथ गुजरात जाकर चुनाव लडने के पार्टी के निर्णय में कोई बदलाव नहीं है.

Assembly Election Results 2017: चुनाव नतीजों की विस्तृत करवेज Live

वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि पार्टी हार के हर पहलू पर चर्चा करेगी और पार्टी के भीतर कार्यकर्ताओं से संवाद करेगी. लेकिन सवाल बना है कि आखिर "आप का क्या होगा"?

Advertisement
Advertisement