पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू एक अहम नियम तोड़ते दिखे, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
सिद्धू शनिवार सुबह अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर अमृतसर स्थित अपनी पोलिंग बूथ पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पोलिंग स्टेशन परिसर के अंदर ही अपनी गाड़ी पार्क कर दी. हालांकि चुनाव संहिता के अनुसार कोई भी प्रत्याशी अपनी गाड़ी परिसर के अंदर नहीं ले जा सकता.
(पढ़ें- पंजाब के इन सियासी दिग्गजों की किस्मत आज होगी EVM में कैद )चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, लोगों को पोलिंग स्टेशन से कुछ दूरी पर ही अपनी गाड़ी रोककर बूथ तक पैदल जाना होता है. इस तरह सिद्धू ने आयोग के नियमों का उल्लंघन किया. अब देखना होगा चुनाव आयोग उनके इस कदम पर किस तरह की कार्रवाई करती है.
बता दें कि अमृतसर से बीजेपी के पूर्व सांसद रहे सिद्धू ने विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस का दामन लिया था. कांग्रेस ने इस पूर्व क्रिकेटर को अमृतसर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.