scorecardresearch
 

पंजाब में अकाली दल का घोषणा पत्र: हर गांव में CCTV, WiFi का वादा

डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मेनिफेस्टो में डॉ. हरगोबिंद खुराना स्कॉलरशिप की रकम 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने अमृतसर को राज्य के सबसे पड़े पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने की बात भी कही है.

Advertisement
X
अकाली दल ने जारी किया घोषणा पत्र
अकाली दल ने जारी किया घोषणा पत्र

Advertisement

पंजाब में सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को लुधियाना में अपना मेनिफेस्टो जारी किया. घोषणा पत्र में किसानों और गरीब तबकों के लिए कई लोकलुभावन वायदे किए गए हैं. डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मेनिफेस्टो में डॉ. हरगोबिंद खुराना स्कॉलरशिप की रकम 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने अमृतसर को राज्य के सबसे पड़े पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने की बात भी कही है.

कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी पहले ही मेनिफेस्टो जारी कर चुके हैं.

मेनिफेस्टो में क्या है खास?
खबरों के मुताबिक पार्टी नेताओं ने पिछले दिनों बैठकों के कई दौर के बाद घोषणा पत्र के मसौदे को आखिरी शक्ल दी है. इसमें वृद्धावस्था और विधवा पेंशन में बढ़ोत्तरी, धान और गेहूं के खरीद मूल्य में इजाफे किए गए हैं.

Advertisement

आपको बताते हैं इस घोषणा पत्र में है खास-

-हर 100 किलोमीटर के दायरे में होगा एक एयरपोर्ट.

-सभी गलियों और हाइवे पर CCTV कैमरे लगेंगे.

-कारोबारियों को 2 करोड़ टर्नओवर तक कोई बुक्स मैंटेन करने की जरुरत नहीं होगी.

- 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा किये जाएंगे.

- मुफ्त बिजली की सीमा 8 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे होगी.

-सरकारी स्कूलों में 12वीं क्लास के टॉपर्स के लिए विदेशों में शिक्षा का होगा इंतजाम.

-हर शहर में स्पोर्ट्स स्कूल खुलेंगे.

-12वीं क्लास की छात्राओं को सिलाई मशीन देने की योजना.

- सरकार बनने के 2 महीने के भीतर हर गरीब को गैस कनेक्शन और चूल्हा दिया जाएगा.

- 1 साल में सभी एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट पूरे किये जाएंगे.

-हर शहर में वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी.

-12,000 गांवों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

-मोहाली और अमृतसर में 2 IT हब बनाए जाएंगे.

-मालवा इलाके को टेक्स्टाइल बेल्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा.

-हर गांव की हर गली सोलर लाइट से होगी रोशन.

-5 साल में लिंक रोड की चौड़ाई 18 फीट तक बढ़ाई जाएगी.

-हर विधानसभा भेत्र में सरकारी गौशाला बनाई जाएगी.

-राज्यभर में 2500 स्किल डेवेलपमेंट सेंटर बनाए जाएंगे. हर 5 गांवों के लिए ऐसा एक सेंटर खुलेगा.

Advertisement

- स्किल डेवेलपमेंट सेंटर में ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को 10 लाख तक का लोन मिलेगा.

-ब्लू कार्डधारकों को 25 रुपये/किलो की दर से देसी घी, 10 रुपये/किलो की दर से चीनी मिलेगी.

-आर्थिक तौर पर पिछड़ों को मुफ्त बिजली मिलेगी.

- वृद्धावस्था पेंशन और विधवा पेंशन की राशि 500 रुपये प्रति माह से बढ़कर 2000 रुपये प्रति माह होगी.

-शगुन स्कीम में मिलने वाली राशि 15,000 रुपये से बढ़ाकर 51,000 रुपये होगी.

- भगत पूरन सिंह मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम की रकम 50,000 रुपये से बढ़कर 1 लाख रुपये होगी.

- 5 लाख लोगों को आवास की सुविधा के लिए 2,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा.

-किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 100 रुपये का बोनस मिलेगा.

- गरीब किसानों को 2 लाख रुपये तक का सालाना ब्याजमुक्त लोन.

Advertisement
Advertisement