सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. शिरोमणि अकाली दल का आरोप है कि जिस रात अरविंद केजरीवाल खालिस्तान लिबरेशन फोर्स से जुड़े पूर्व कथित आतंकी गुरिंदर सिंह के घर रुके उससे अगले दिन ही पंजाब के मुक्तसर और लंबी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन गुटकों की बेअदबी के ताजा मामले सामने आए.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे अपने पत्र में शिरोमणि अकाली दल ने आरोप लगाया है कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी राजनीति में आई है तब से पावन ग्रंथों- श्री गुरु ग्रंथ साहिब, गीता और कुरान की बेअदबी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ये साफ है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी खालिस्तान समर्थक रेडिकल ग्रुपों से मिलकर सत्ता की चाह में पंजाब का माहौल बिगाड़ने में लगे हैं.
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए कि कैसे अरविंद केजरीवाल ने एक रात पूर्व कथित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकी के घर गुजारी और उससे अगले दिन ही पंजाब में दो और धार्मिक पुस्तकों की बेअदबी के मामले सामने आए.