scorecardresearch
 

पंजाब के चुनावी रण में ये उम्मीदवार लगा रहे कॉमेडी का तड़का

दोनों नेता अपने अंदाज में जनता के बीच जा रहे हैं. छोटी-छोटी नुक्कड़ सभा में लोग बड़े चाव से गुग्गी को सुनने आ रहे हैं. ऐसे मौकों पर इन नेताओं की तस्वीरें खींचने वालों की भी कमी नहीं होती.

Advertisement
X
सियासत में कॉमेडी का तड़का लगाते AAP के ये उम्मीदवार
सियासत में कॉमेडी का तड़का लगाते AAP के ये उम्मीदवार

Advertisement

सियासत एक संजीदा खेल है. लेकिन पंजाब आम आदमी पार्टी के दो उम्मीदवार चुनावी रण में कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं. मशहूर कॉमेडियन भगवंत सिंह मान पहले ही पार्टी के सांसद हैं और इस बार जलालाबाद सीट से सुखबीर सिंह बादल को टक्कर दे रहे हैं.

गुग्गी का अनोखा अंदाज
वहीं बटाला सीट पर एक और कॉमेडियन गुरदीप सिंह गुग्गी को मैदान में उतारा गया है. दोनों नेता अपने अंदाज में जनता के बीच जा रहे हैं. छोटी-छोटी नुक्कड़ सभा में लोग बड़े चाव से गुग्गी को सुनने आ रहे हैं. ऐसे मौकों पर इन नेताओं की तस्वीरें खींचने वालों की भी कमी नहीं होती. ऐसी ही एक नुक्कड़ सभा में गुग्गी ने बादल सरकार पर निशाना साधा. उनका कहना था कि दिल्ली के बाद पंजाब में भी आम आदमी पार्टी को एक मौका मिलना चाहिए.

Advertisement

मान को जीत का भरोसा
दूसरी ओर, भगवंत मान नुक्कड़ सभाओं के बजाए रैलियों का सहारा ले रहे हैं. अपने संबोधनों में वो कई बार बादल और अमरिंदर सिंह की नकल भी करते हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार राज्य में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी.

Advertisement
Advertisement