scorecardresearch
 

AAP विधायकों का केजरीवाल पर हमला, पंजाब चुनाव में वोट न देने की अपील

दिल्ली के विधायक और आम आदमी पार्टी के नेता दविंदर शेरावत ने कल दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक असीम अहमद खान को साथ लेकर चंडीगढ़ प्रेस क्लब में  पत्रकार वार्ता की और आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में बनायी गई सरकार के द्वारा अपने चुनावी वादे पूरे ना करने का आरोप लगाते हुए पंजाब के लोगों को सोच समझकर वोट देने का आग्रह किया.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी विधायक
आम आदमी पार्टी विधायक

Advertisement

दिल्ली के विधायक और आम आदमी पार्टी के नेता दविंदर शेरावत ने कल दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक असीम अहमद खान को साथ लेकर चंडीगढ़ प्रेस क्लब में  पत्रकार वार्ता की और आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में बनायी गई सरकार के द्वारा अपने चुनावी वादे पूरे ना करने का आरोप लगाते हुए पंजाब के लोगों को सोच समझकर वोट देने का आग्रह किया.
आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को झूठ का पुलिंदा बताते हुए असीम अहमद खान और दविंदर शेरावत ने एक ऑडियो क्लिप भी जारी की. इस क्लिप में अरविंद केजरीवाल के करीबी कहे जाने वाले विधायक अमानतुल्लाह खान के साथ असीम अहमद खान की बातचीत को सुनाया गया. इस ऑडियो क्लिप में असीम अहमद खान द्वारा अरिवंद केजरीवाल को 5 करोड़ रुपया देने के लिए कहा जा रहा है.

Advertisement

दिल्ली से आए हुए आम आदमी पार्टी के दो विधायक दविंदर शेरावत और असीम अहमद खान ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने दिल्ली के चुनावी मेनिफेस्टो में आम आदमी पार्टी ने कई लुभावने वादे लोगों से किए थे. इन वादों में दिल्ली के भीतर नशाबंदी लागू करना, नए स्कूल खोलना, बुजुर्गों के लिए बुढ़ापा पेंशन बढ़ाना और आसानी से उन्हें देना. ऑटो वालों की मुश्किलें हल करना इत्यादि शामिल था.
ये सारे वादे बिल्कुल भी पूरे नहीं हुए. वे कहते हैं कि नशाबंदी कराने के बजाय 400 और शराब के ठेके खोल दिए गए. एक भी स्कूल दिल्ली में नया नहीं बनाया गया. मेडिकल सेवाएं बिल्कुल ठप होकर रह गई हैं. बुजुर्गों की पेंशन 2 साल से किसी को नहीं मिली. दिल्ली की जनता त्राहि त्राहि कर रही है और दिल्ली का विकास पूरी तरह रुक चुका है. अब पंजाब वालों से यही वायदे किए जा रहे हैं. इसलिए वे पंजाब के वोटरों से अपील कर रहे हैं कि वे चाहे किसी को भी दें पर वोट देने से पहले एक बार दिल्ली में रहने वाले किसी जानकार से दिल्ली के लोगों की हालत के बारे में जरूर पता कर लें.


Advertisement
Advertisement