बीजेपी छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी के लिए विवाद का नया कारण बन सकते हैं. दरअसल, अमृतसर ईस्ट में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें अपील की गई है कि सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को वोट दें. सिद्धू अमृतसर ईस्ट से ही चुनाव लड़ रहे हैं.
कैप्टन और सिद्धू के बीच खट्टे-मीठे रिश्ते
इस तरह के पोस्टर लगना प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच खट्टे-मीठे रिश्ते कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. पोस्टर में सिद्धू के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी हैं. पंजाब में कांग्रेस कैप्टन के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रही है. हालांकि पार्टी ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान नहीं किया है.
AAP ने साधा निशाना
इस पोस्टर के बाद आम आदर्मी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से कुछ दिन पहले ही सिद्धू और कैप्टन के बीच युद्ध शुरू हो गया है. वहीं आप के ही संजय सिंह ने ट्वीट किया कि कहा था कांग्रेस आपस में अच्छा लड़ेगी. कांग्रेस बुरी तरह हार रही है, लेकिन सीएम का सपना सिद्धू व अमरिंदर दोनों देख रहे हैं.
Just a few days before elections, ugly war starts between Captain n Sidhu pic.twitter.com/7pBQLswLFA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 22, 2017