scorecardresearch
 

पंजाब में आज वोटिंग, 117 सीटों पर 1,145 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

आज पंजाब के 1.98 करोड़ वोटर विधानसभा की 117 सीटों पर अपने नुमाइंदे चुनेंगे. इसके अलावा अमृतसर लोकसभा सीट पर उप-चुनाव भी इसी रोज होगा. विधानसभा की कुल सीटों में से 83 जनरल जबकि 34 रिजर्व श्रेणी में हैं.

Advertisement
X
पंजाब में 117 सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग
पंजाब में 117 सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग

Advertisement

पंजाब में चुनावी बिसात सज चुकी है. प्रचार के मैदान में शोर थम चुका है और अब आज वोटरों की बारी है. जब वो पोलिंग बूथ तक जाकर नेताओं की तकदीर का बटन दबाएंगे. ईवीएम के पिटारे में किसके लिए निकलेगी अच्छी खबर और किसे चखना होगा हार का स्वाद, इसका फैसला 11 मार्च को होगा.

आंकड़ों की नजर में चुनाव
आज पंजाब के 1.98 करोड़ वोटर विधानसभा की 117 सीटों पर अपने नुमाइंदे चुनेंगे. इसके अलावा अमृतसर लोकसभा सीट पर उप-चुनाव भी इसी रोज होगा. विधानसभा की कुल सीटों में से 83 जनरल जबकि 34 रिजर्व श्रेणी में हैं.

इस बार कुल 1,145 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव आयोग ने राज्य भर में कुल 22,615 पोलिंग बूथ बनाए हैं. पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगी. करीब 22 हजार सरकारी कर्मचारी वोटिंग के इंतजामों के लिए लगाए गए हैं.

Advertisement

किसके बीच है मुकाबला?
पंजाब में अब तक चुनावी टक्कर शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस के बीच होती आई है. लेकिन 2014 के बाद प्रदेश में आम आदमी पार्टी का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है. इस बार केजरीवाल की पार्टी सत्ता के दोनों बड़े खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है. ऐसे में किसी के लिए भी जीत का अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो गया है. कांग्रेस ने सभी 117 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. अकाली दल 94 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उसकी सहयोगी पार्टी बीजेपी 23 सीटों पर ताल ठोक रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 112 सीटों पर टक्कर दे रहे हैं. राज्य के कुछ इलाकों में बहुजन समाज पार्टी का भी जनाधार है. पार्टी ने इस बार 111 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.

दागी उम्मीदवार
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और पंजाब इलेक्शन वॉच (PEW) के आंकड़ों के मुताबिक कुल 1,145 उम्मीदवारों में से 101 यानी करीब 9 फीसदी पर केस दर्ज हैं. इनमें से 78 गंभीर किस्म के मामलों में आरोपों का सामना कर रहे हैं. 4 प्रत्याशियों पर कत्ल का इल्जाम है. वहीं, 11 पर हत्या की कोशिश का मुकदमा चल रहा है. 6 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपी हैं.

Advertisement

क्या हैं अहम मुद्दे?
'उड़ते पंजाब' की तोहमत को राज्य की सियासी पार्टियां एक दाग की तरह देख रही हैं. लिहाजा ड्रग्स का मुद्दा इन चुनावों में सबसे अहम मसला बनकर उभरा है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में छह महीने के भीतर ड्रग्स के शिकार लोगों के पुनर्वास का वादा किया है. पार्टी का दावा है कि वो 15 अप्रैल तक सभी ड्रग डीलर्स को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी. इसी तर्ज पर कांग्रेस ने भी 4 हफ्तों के भीतर राज्य में ड्रग्स की सप्लाई बंद करने का भरोसा दिलाया है.

सत्ताधारी अकाली दल ने भी अपने वायदों की फेहरिस्त में कई लोक-लुभावन ऐलानों को शामिल किया है. इनमें राज्य की जनता को मुफ्त प्रेशर कुकर, गैस, स्टोव, गैस कनेक्शन के अलावा 10 रुपये प्रति किलो की दर से हर महीने 5 किलो चीनी देने और 25 रुपये के दाम पर 2 किलो घी देने का वायदा शामिल है.

सभी पार्टियों ने किसानों की समस्याओं को तरजीह देने का दम भरा है. किसानों को सस्ते कर्ज, बिजली, ट्यूबवेल देने का वायदा सभी पार्टियां कर रही हैं.

राज्य की जनता के लिए अहम दूसरे मुद्दों में बेरोजगारी, सतलुज-यमुना संपर्क नहर को लेकर हरियाणा के साथ चल रहा विवाद और गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान शामिल है.

Advertisement

जीत की ओर कांग्रेस?
इंडिया टुडे-एक्सिस पोल के मुताबिक इस बार कांग्रेस 60-65 सीटों पर काबिज होकर सत्ता में वापसी कर सकती है. 41-44 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के तौर पर उभर सकती है. सर्वे के नतीजों के मुताबिक अकाली दल-बीजेपी को महज 11-15 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है.

क्या कहते हैं पिछले नतीजे?
2012 में हुए विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल ने 56 सीटें जीती थीं. बीजेपी के खाते में 12 सीटें आई थीं. दूसरी ओर कांग्रेस 46 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं 3 सीटें निर्दलीयों के हाथ लगी थीं.

2007 के चुनाव में 40.90 फीसदी वोटों के साथ कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. 37.09 फीसदी वोट हासिल करके भी शिरोमणि अकाली दल 44 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. वहीं बीजेपी को 19 और आजाद उम्मीदवारों को 5 सीटें हासिल हुई थीं.

Advertisement
Advertisement