पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी कांग्रेस का प्रचार करेंगी. उत्तर प्रदेश के बाद अब पंजाब कांग्रेस भी प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना स्टार प्रचारक बनाने की कोशिशों में जुटा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बाबत प्रियंका गांधी को चिट्ठी लिखकर उनसे पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए थोड़ा वक्त निकालने की गुजारिश की है.
कैप्टन के अनुरोध पर प्रियंका ने अभी नहीं लिया फैसला
कांग्रेस महासचिव एवं पंजाब कांग्रेस की प्रभारी अंबिका सोनी ने इंडिया टुडे को बताया, 'कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रियंका गांधी से पंजाब में प्रचार करने की गुजारिश की है. अब फैसला उन्हें (प्रियंका को) करना है.' इसके साथ ही सोनी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी आने वाले दिनों में राज्य में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
स्थानीय नेताओं पर भी प्रचार का जिम्मा
यहां पार्टी ने सोनिया और राहुल के अलावा इस बार रविंदर कौर भट्टल, रवणीत सिंह बिट्टू, संतोक सिंह जैसे स्थानीय एवं राज्य स्तरीय नेताओं को भी अपना स्टार प्रचारक बनाने का फैसला किया है.
यहां गौर करने वाली बात यह है कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पार्टी के सीएम उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह कई बार पहले भी प्रियंका गांधी को राज्य चुनावों में स्टार प्रचारक बनाए जाने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं. ऐसे में देखना होगा कि अमूमन राजनीति से दूर रहने वाली प्रियंका क्या कैप्टन की यह गुजारिश स्वीकार करती है या नहीं...