पंजाब में चुनाव से ठीक पहले सियासत पूरी तरह से गरमा चुकी है. इस बार का चुनाव पंजाब बेहद खास है. यहां बीजेपी-अकाली और कांग्रेस के अलावा आप भी मैदान में उतरी है. ऐसे में पंजाब में जीत हासिल करने के लिए आप हर दम दिखाती नजर आ रही है.पंजाब चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने किसी भी गड़बड़ी को पकड़ने के लिए करीब 14,200 स्पाई कैमेरे रेंट पर लिए हैं. सूबे के हर पोलिंग स्टेशन पर इन स्पाई कैमरों के साथ पार्टी के कार्यकर्ता तैनात रहेंगे. इस काम के लिए करीब 16 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को ट्रेनिंग दी गई है