पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 सीटों पर कुल 1145 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पटियाला से कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ जेजे सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. अमरिंदर सिंह की पत्नी ने कहा कि पंजाब के मुद्दे बहुत गंभीर हैं. कांग्रेस पार्टी पंजाब में कई क्षेत्रों में विकास करने के इरादे से मैदान में उतरी है.उन्होंने कहा कि पंजाब में आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. यहां के युवा रोजगार न मिलने से काफी निराश हैं. हमें यकीन है कि जनता हमें बहुमत से जीत दिलाएगी.