क्रिकेटर हरभजन सिंह शनिवार को जालंधर में बूथ नंबर 23 पर वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने जनता से भी वोटिंग की अपील की. उन्होंने कहा कि बढ़ चढ़कर वोट डालिए. वोट डालना हर नागरिक का अधिकार है. भज्जी ने कहा कि जो आपको सही लगे उसको वोट दें. किसी के लालच में न आएं. मैं चाहता हूं कि ऐसी पार्टी की सरकार बने जो पंजाब को खुशहाल बना सके. गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 सीटों पर कुल 1145 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.