पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. पंजाब में 117 सीटों पर कुल 1145 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हर किसी की नजर पंजाब चुनाव पर है. यहां त्रिकोणीय मुकाबला है. पटियाला से कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ जेजे सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.जेजे सिंह ने कहा कि कोई भी राज सदियों तक नहीं चलता. हर राज का अंत होता ही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर काम ठीक से होता तो पटियाला का ऐसा रूप न होता. चुनाव में मैं नया चेहरा हूं, जनता को यकीन है कि मैं पटियाला का भला करूंगा. मैं जन विधायक बनकर दिखाऊंगा.