कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से पंजाब में तीन दिन तक चलने वाले अपने दौरे की शुरुआत मजीठा की. इस रैली में उन्होंने नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और बादल परिवार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पंजाब की अकाली-बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में बादल बरसते नहीं हैं, यहां किसान बादल देखकर किसान खुश नहीं होते. राहुल गांधी ने साफ किया पंजाब में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ही मुख्यमंत्री बनेंगे.