कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने 'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि पंजाब को आज बेहतर नीयत और नीति की जरूरत है. उनके पास राजनीतिक दल के रूप में दो विकल्प थे- आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, उनका सारा प्रयास पंजाब के लिए था.AAP में बात ना बनने पर सिद्धू ने बताया कि बिना चुनाव लड़े बिना सिस्टम को नहीं सुधारा जा सकता. उन्होंने कहा कि विश्वास मिट्टी के बर्तन की तरह होता है, टूट कर जुड़ने पर भी दरार रह जाती है. बादल को सिद्धू ने पंजाब के भविष्य के लिए खतरनाक बताते हुए बोला, 'बीजेपी ने गठबंधन को चुना और मैंने पंजाब के हित को चुना है.'
navjot singh sidhu exclusive interview on punjab assembly election congress bjp aam aadmi party